मक्सी जीआरपी चौकी प्रभारी महिला से छेड़छाड़ करते सीसीटीवी कैमरे में कैद,उज्जैन जीआरपी थाने में प्रकरण दर्ज, एसपी पहुँची मक्सी चौकी, प्रकरण को दबाने की कोशिश
उज्जैन,3 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मक्सी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इस बात की जानकारी चौकी से ही फैली। इसके बाद उज्जैन थाने तक पहुँची और फिर एसपी जीआरपी तक। मंगलवार को एसपी ने मक्सी चौकी का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उज्जैन जीआरपी थाने ने चौकी प्रभारी महेन्द्र सालुंके के विरुद्ध भादवि की धारा 354 में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फरार है। जीआरपी पुलिस महिला को अज्ञात बता रही है, जबकि चौकी के सूत्र महिला के पोलाय की होने की जानकारी दे रहे हैं।
घटना इस प्रकार सामने आ रही है कि सोमवार को मक्सी रेलवे स्टेशन पर एक महिला अर्द्धविक्षिप्त हालात में अंदर बाहर आ जा रही थी। इसी दौरान चौकी से संबंधित एक आरक्षक ने महिला को रात्रि का समय होने के चलते चौकी पर बैठने का कहा था। महिला को वहाँ बैठा दिया गया था। इसके कुछ देर बाद चौकी प्रभारी महेन्द्र सालुंके वहाँ पहुंचे और उन्होंने चौकी पर बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। यह मामला चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। छेड़छाड़ की घटना से डरे हुए स्टॉफ से ही किसी ने उज्जैन जीआरपी थाने को इससे अवगत करवा दिया। यही नहीं मामले से जीआरपी एसपी कृष्णा वेणी को भी अवगत करवाया गया था। मंगलवार सुबह जीआरपी एसपी उज्जैन पहुँची, इसके बाद उन्होंने मक्सी पहुँचकर थाने का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए। मक्सी से आने के बाद जीआरपी एसपी के आदेश पर उज्जैन जीआरपी थाना पुलिस ने मक्सी चौकी प्रभारी महेन्द्र सालुंके के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में धारा 354 में प्रकरण दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी पर देर शाम सख्त कार्यवाही होना संभव है। इस मामले में घुटना पेट की तरफ झुकता है की कहावत चरितार्थ हो रही है। उज्जैन जीआरपी थाना पुलिस पूरे मामले को मीडिया से छुपाने में पूरजोर कोशिश में देरशाम तक लगी रही। पूरे मामले की जानकारी देने के बजाय मीडिया को सिर्फ कुछ बातें ही बताई जाती रही। घटनाक्रम के समय को लेकर भी दिन का बताया जा रहा था वहीं महिला को अज्ञात बताया जा रहा है। साथ ही वाहवाही के लिए यह भी कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।