November 14, 2024

रतलाम के संत श्री नर्मदानंद जी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा मिला

भोपाल,3 अप्रैल(इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने रतलाम के प्रख्यात संत श्री नर्मदानन्द जी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है। नर्मदानन्द जी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने से उनके भक्तों में हर्ष व्याप्त है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों और विशेषत: नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में जल संरक्षण,वृक्षारोपण और स्वच्छता जैसे विषयों पर जनजागरुकता बढाने के अभियान को निरन्तर जारी रखने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। इस समिति में संत श्री नर्मदानन्द जी महाराज के अतिरिक्त,हरिहरानन्द जी,श्री कम्प्यूटर बाबा जी,श्री भय्यू जी महाराज तथा पं.योगेन्द्र महंत जी को सदस्य मनोनीत किया गया है। राज्य शासन ने इस विशेष समिति के पांचों सदस्यों को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि संत श्री नर्मदानन्द जी महाराज का नित्यानन्द आश्रम रतलाम के सागोद रोड पर स्थित है। रतलाम सहित देश भर में उनके हजारों भक्त है। नर्मदानन्द जी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने की खबर से उनके भक्तसमुदाय में भारी प्रसन्नता है। वर्तमान में नर्मदानन्द जी महाराज डेढ सौ से अधिक भक्तों के साथ नर्मदा जी की परिक्रमा कर रहे है। उनकी नर्मदा परिक्रमा का समापत 11अप्रैल को होगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds