September 23, 2024

सांसद चिन्तामणि मालवीय के प्रयासों से उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 5 महत्वपूर्ण सड़क मार्ग हुए स्वीकृत

स्टेट कनेक्टिविटी योजनांर्गत सांसद की मांग पर हुए स्वीकृत

उज्जैन ,19मार्च (ई खबर टुडे)। उज्जैन आलोट क्षेत्र के माननीय सांसद चिंतामणि मालवीय अपने क्षेत्र के जनहितेषी विकास कार्यों के लिये सदैय प्रयत्नशील रहते हैं। अपने छोटे से कार्यकाल में ही उन्होंने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का नया रिकार्ड कायम कर दिया है। विकास कार्यों की ताजा कड़ी में सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में 5 अति महत्वपूर्ण सड़कें स्वीकृत करवाई है। यह स्वीकृति सांसद की मांग पर गोपाल भार्गव मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश शासन द्वारा विशेष रूप से स्वीकृत की गई हैं। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्टेट कनेक्टिविटी योजनांतर्गत अतिशीघ्र इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। यहाॅं उल्लेखनीय है कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 मार्ग, तराना विधानसभा क्षेत्र में 3 मार्ग, आलोट विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क मार्ग स्वीकृत किया गया है। सांसद द्वारा स्वीकृत करवाए गए मार्ग निम्नानुसार हैं:-

विधानसभा क्षेत्र महिदपुर:-
1.शक्करखेडी से जोड़मावीरभान तक लंबाई 2 कि.मी.

विधानसभा क्षेत्र तराना:-
1.तनोड़िया रूपाखेडी मार्ग से भूण्डखेडी 1.20 कि.मी.
2.खांकरी ब्राह्मण से लसूडिया अमरा मार्ग से कोठडी 3.28 कि.मी.
3.डेलची कतवारिया रोड से औरंगपुरा 3.15 कि.मी.

विधानसभा क्षेत्र आलोट:-
1.ताल से माकनपुरा 0.52 कि.मी.
संसदीय क्षेत्र की उपरोक्त विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों ने अत्यन्त हर्ष के साथ इस नई सौगात के लिये माननीय सांसद महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

You may have missed