भाजपा में दम भरने गुजरात से आये नेता
23 को नरेन्द्र मोदी की सभा तक रहेंगे उज्जैन में
उज्जैन,19 नवम्बर ((ब्रजेश परमार/ इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों की चुनावी रणनीति में सहयोग करने के लिये गुजरात के दिग्गज भाजपा नेताओं ने जिले में डेरा डाला है। कुछ विशेष विधानसभा क्षेत्रों में इन्हें तैनात किया गया है। गुजरात से आये नेता 23 नवंबर को नरेन्द्र मोदी की सभा तक जिले में जमे रहेंगे। विशेष चुनावी रणनीतियों के तहत इन्हें जिम्मेदारी सौंपकर यहां भेजा गया है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार उज्जैन संभागीय लोकशक्ति कार्यालय पर सोमवार को गुजरात से आये दिग्गज नेताओं में एक महापौर और एक विधायक शामिल हैं। इनके साथ अन्य दिग्गज नेता भी उज्जैन पहुंचे हैं। ये सभी यहां विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विशेषकर उज्जैन दक्षिण और उत्तर में अपनी रणनीति का उपयोग करेंगे। सूत्रों का कहना है कि गुजरात से आये इन नेताओं की रणनीति की शुरुआत मंगलवार से होने वाली है। इस रणनीति का पहला हिस्सा गुजराती समाज के वरिष्ठों के साथ बैठक से शुरु होने की बात कही जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि सोमवार को उन्होंने गुजराती समाज से जुड़े प्रभावशाली समाजजनों के यहां उपस्थिति दर्ज कराई है। मंगलवार को गुजराती समाज के वरिष्ठों के साथ इनकी रणनीति का पहला हिस्सा बताया जा रहा है। गौरतलब है कि व्यवसायिक स्तर पर उज्जैन में भी गुजराती समाज का अपना एक वजूद है। शहर के विभिन्न व्यवसायिक दिग्गज गुजराती समाज के साथ सम्बध्दता रखते हैं।
स्मृति की आज जिले में पांच सभाएं
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती स्मृति ईरानी (तुलसी) मंगलवार को उजैन आएंगी। वे दोपहर 1 बजे महिदपुर में, 3 बजे तराना में, 5 बजे उज्जैन दक्षिण में और 6 बजे उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
उमाजी उज्जैन आई, महाकाल के दर्शन किए
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री उमा भारती अल्पप्रवास पर सोमवार को उज्जैन आई। स्थानीय डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड पर उमाजी का स्वागत भाजपा अध्यक्षद्वय इकबालसिंह गांधी व श्याम बंसल, सत्यनारायण चौहान, जयप्रकाश जूनवाल, ऋषिराज अरोरा आदि ने किया। सुश्री भारती ने महाकाल मंदिर जाकर पूजन अर्चन किया। पश्चात वे रात 9 बजे के लगभग सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना हो गई। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम बंसल भी इंदौर के लिये रवाना हुए।
सुकमाल जैन सहित 14 को निष्कासित किया
भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम बंसल ने बड़नगर के सुकमाल जैन सहित 14 कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासित होने वालों में माणक व्यास फतेहपुर, बाबूलाल यादव बिरगोदा, कमलसिंह गोयल, धतुरिया, राजेश वेद, पवन किलोली, कपिल वेद, पुनीत छाजेड़, राजकुमार छाजेड़, सुशील श्रीमाल, संदीप खटोड़, राजकुमार पोरवाल, लोकेन्द्र चोपड़ा, सुनील अजमेरा शामिल हैं।