December 25, 2024

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी और फांस के राष्ट्रपति मैक्रों, गंगा में होगी ‘बोट डिप्लोमेसी’

modi-mac

वाराणसी,12 मार्च (इ खबरटुडे)। अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वाराणसी पहुंचे, जहां उनका राजशाही तरीके से स्वागत किया. यहां से वे कुछ ही देर में मिर्जापुर जाएंगे, जहां एक सोलर प्लांट का उद्घाटन होना है. वाराणसी दौरे के दौरान नौका विहार के बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति होटल गेटवे के नदेसर पैलेस में आराम करेंगे. पीएम के साथ आ रहे खास मेहमान के लिए होटल को पूरी तरह राजशाही तरीके से सजाया जा रहा है. होटल की तरफ से पीएम के साथ आ रहे मेहमान का स्वागत करने के लिए अतिथि देवो भवः के तर्ज पर स्वागत राजशाही तरीके से किया जाएगा. अपने अतिथि के राजशाही स्वागत के साथ ही होटल के सेफ ने खास तैयारी कर रखी है.

पीएम का मिर्जापुर, वाराणसी का दौरा, फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ नौका विहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों सोमवार (12 मार्च) को मिर्जापुर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. मिर्जापुर में दोनों सोलर प्लांट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद वाराणसी में हस्तकला संकुल और अस्सीघाट जाएंगे. दोनों का साथ लगभग बीस मिनट का नौका विहार का कार्यक्रम भी है. जिसके लिए बिहार से विशेष क्रूज मंगवाया गया है. इस दौरान मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों भी साथ होंगी. राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर दोनों की अगवानी करेंगे. वहीं सीएम योगी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम अनुसार उनके साथ रहेंगे.

ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
– दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9.05 बजे वाराणासी के लिए प्रस्थान करेंगे पीएम मोदी
– 10:25 बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचेंगे
– 10:50 बजे वाराणसी से हेलीकॉप्टर द्वारा मीरजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे
– 11:15 बजे मीरजापुर के दादरा कला पहुचेंगे
– 11:20 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे
– 11:25  बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे
– 11:25 से 11:45 बजे सोलर प्लांट का शुभारंभ करेंगें
– 11:50 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना
– 12:00 बजे मिर्जापुर जिले से वाराणासी के बड़ा लालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
– 12:25 बजे बड़ालालपुर पहुचेंगे
– 12:30 बजे बड़ालालपुर हेलीपैड से दीनदयाल दयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना
– 12:35 बजे बड़ालालपुर संकुल पहुचेंगे
– 12:35 से 12:55 बजे तक दीनदयाल हस्तकला संकुल में रहेंगे
– 1:00 बजे हस्त कला संकुल से हेलीपैड के लिए जाएंगे
– 1:10 बजे हेलीपैड से डीएलडब्लू के लिए रवाना होंगे
– 1:30 बजे डीएलडब्लू हेलीपैड पर पहुचेंगे
– 1:35 बजे डीएलडब्लू से अस्सी घाट के लिए रवाना होंगे
– 1:50 बजे अस्सी घाट पर पहुचेंगे
– 1:50 से 2:40 बजे नौका विहार करेंगे
– 2:15 बजे दशाश्वमेघ घाट से होटल गेटवे द ताज पैलेस के लिए रवाना
– 2:30 बजे होटल गेटवे द ताज पैलेस पहुचेंगे
– 2:30 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित है
– 3:35 बजे गेटवे द ताज पैलेस से डीएलडब्लू के लिए रवाना
– 4:00 बजे डीएलडब्लू कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे
– 4:00 से 5:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे
– 5:17 बजे डीएलडब्लू से एयरपोर्ट के लिए रवाना
– 5:40 बजे एयरपोर्ट पर पहुचेंगे
– 6:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

यातायात व्यवस्था में रहेगा भारी फेरबदल
एसपी ट्रैफिक के अनुसार 12 मार्च को सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे. इसके अलावा शहर में प्रधानमंत्री की फ्लीट गुजरने से आधे घंटे पहले सड़कों पर लोगों को रोक दिया जाएगा. मरीज और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.

शहर के बाहर डायवर्जन
नगर की सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहनों का सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन मोहनसराय, लोहता, बाबतपुर, दानगंज पुलिस चौकी, चौबेपुर से बाहर-बाहर अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगे. अमरा-अखरी और डाफी से शहर के अन्दर बड़े वाहन नहीं आयेंगे.

यात्री बसों का डायवर्जन
1-गाजीपुर से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट यात्री बसों को आशापुर चौराहे पर ही रोक दिया जायेगा. बसें यहीं से गाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगी
2-आजमगढ़ की तरफ से आने वाले रोडवेज और प्राइवेट यात्री वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी के पास रोक दिया जायेगा. वाहन यहीं से वापस आजमगढ़ की तरफ रवाना होंगे
3-जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज, प्राइवेट बसों को गिलट बाजार चौराहे के पास रोक दिया जायेगा. ये बसें भी यहीं से वापस रवाना होंगी
4- इलाहाबाद, कपसेठी की तरफ से आने वाली रोडवेज, प्राइवेट बसों को चांदपुर चौराहे के पास रोक दिया जायेगा. ये भी यहीं से वापस इलाहाबाद की तरफ रवाना होंगी
5-मिर्जापुर, चन्दौली की तरफ से आने वाली बसों को अमरा अखरी पुलिस चौकी पर रोक दिया जायेगा. ये भी यहीं से वापस रवाना होंगी
6- मालगोदाम से निकलने वाले सीमेन्ट के सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे
7- इन सभी मार्गों पर स्कूल वाहनों को मुक्त रखा जाएगा. स्कूली वाहनों को प्रधानमंत्री की फ्लीट जाने के दौरान ही रोका जाएगा

शहर के आन्तरिक मार्गों पर डायवर्जन

डीरेका से अस्सी घाट जाने के दौरान
1- ककरमत्ता पुल के पास भिखारीपुर, बीएचयू की तरफ आने वाले सभी वाहनों को रोक दिया जायेगा
2- भिखारीपुर तिराहे से किसी भी वाहन को डीरेका की तरफ नहीं आने दिया जायेगा
3-चितईपुर से आने वाले वाहनों को सुन्दरपुर सब्जी मण्डी के पास रोक दिया जायेगा
4- नरिया से कोई भी वाहन बीएचयू की तरफ नहीं आयेगा
5- नगवां चौकी से कोई वाहन बीएचयू, लंका, रविदास गेट की तरफ नहीं जायेगा
6- गोदौलिया से अस्सी की तरफ आने वाले वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
7- रविदास गेट से लंका की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा

दशाश्वमेध से होटल ताज जाने के दौरान
1- सोनारपुरा से रेवड़ी तालाब एवं मैदागिन की तरफ से आने वाले वाहनों को शिवाला स्थित अग्रवाल तिराहे से ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
2- मैदागिन से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को विश्वेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
3- लक्सा से रामापुरा की तरफ आने वाले वाहन  गुरुबाग से निमामाई की तरफ मोड़ दिये जायेंगे. लक्सा की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा
4- कबीर चौरा से पियरी होते हुए बेनिया की तरफ वाहन नहीं जायेंगे. उन्हें मैदागिन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
5- चेतगंज चौराहे पर वाहनों को गलियों में ही रोक दिया जायेगा
6- मैदागिन से लहुराबीर की तरफ आने वाले वाहनों को नाटी इमली की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
7- नाटी इमली से लहुराबीर की तरफ से आने वाले वाहनों को पिपलानी कटरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
8- मलदहिया से जय सिंह चौराहा होते हुए लहुराबीर की तरफ आने वाले वाहनों को सिगरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
9- चौकाघाट लकड़ी मण्डी से कोई वाहन सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा
10- चौकाघाट से तेलियाबाग की तरफ किसी  वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा
11- मरीमाई से तेलियाबाग की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, इनको मलदहिया से इंग्लिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
12- अन्धरापुल से कोई वाहन मरीमाई की तरफ नहीं जायेगा
13- रोडवेज से सभी प्रकार के वाहन ओवर ब्रिज से होते हुए लकड़ी मण्डी की तरफ जायेंगे
14- भोजूबीर से सर्किट हाउस की तरफ आने वाले सभी वाहन दैत्रावीर तिराहे से कचहरी चौराहा होते हुए पुलिस लाइन चौराहा की ओर जायेंगे, इन वाहनों को होटल ताज की ओर नहीं आने दिया जायेगा.
15- जेपी मेहता से वरुणा पुल की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौराहा से कचहरी चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
16- आशियाना से आने वाले वाहनों को मिण्ट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा
17- कैंट पोस्ट आफिस चौराहे से किसी वाहन को मिण्ट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
18- कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 9 से इंडिया होटल की तरफ आने वाले वाहन को शारदा मोटर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
19-घौंसाबाद से कोई वाहन होटल ताज की तरफ नहीं जायेगा. इन वाहनों को धोबीघाट से इंडिया होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

डीरेका से मण्डुवाडीह स्टेशन जाने के दौरान
1- भिखारीपुर तिराहा से डीरेका की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा. इन वाहनों को सुन्दरपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
2- महमूरगंज चौकी तिराहे से मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
3- एफसीआई गोदाम तिराहे से फ्लाई ओवर के रास्ते कोई वाहन डीरेका नहीं जाने दिया जायेगा.
4- एफसीआई गोदाम तिराहे से पापुलर हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया जायेगा.

डीरेका से बाबतपुर जाने के दौरान
1-भिखारीपुर तिराहा से डीरेका की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा. इन वाहनों को सुन्दरपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
2-महमूरगंज से आने वाले वाहनों को महमूरगंज क्रासिंग से मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
3-मण्डुवाडीह थाने से मण्डुवाडीह चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों को चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
4- लहरतारा चौराहा से कोई वाहन कैण्ट की तरफ नहीं जायेगा. उन्हें बौलिया तिराहे पर रोक दिया जायेगा.
5- इंग्लिशिया लाइन से आने वाले वाहनों को साजन तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
6- मरीमाई से अन्धरापुल की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को तेलियबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जोयेगा.
7- तेलियाबाग से चौकाघाट चौराहे की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं आने दिया जायेगा.
8- चौकाघाट ओवरब्रिज होकर रोडवेज की तरफ आने वाले वाहनों को लकड़ी मण्डी पर रोक दिया जायेगा.
9- लकड़ी मण्डी से चौकाघाट चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों को तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
10- कालीमाता मन्दिर से ओवरब्रिज के ऊपर से पुलिस लाइन की तरफ किसी भी प्राकर के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा.
11- पाण्डेयपुर से चौकाघाट चौराहे की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.
12- पाण्डेयपुर से पुलिस लाइन की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.
13- अम्बेडकर चौराहे से कचहरी चौराहे की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.
14- एलटी कॉलेज तिराहा से कचहरी चौराहे की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.
15- भोजूबीर तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा.
16- भोजूबीर तिराहे से गिलट बाजार चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा.
18- गिलट बाजार चौकी की तरफ से कोई वाहन भोजूबीर,बाबतपुर जाने वाले रास्ते पर नहीं जायेगा.
19- बाबतपुर चौकी से शहर की तरफ आने वाले सभी वाहनों को बाबतपुर चौकी से पहले रोक दिया जायेगा.

वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं निजी वाहन
1- गाजीपुर, आजमगढ़ की तरफ से आने वाले छोटे निजी वाहन पाण्डेयपुर, हुकुलगंज, चौकाघाट, लकड़ी मण्डी, रामकटोरा होकर कबीरचौरा की तरफ जा सकते हैं.
2- अन्धरापुल, मलदहिया चौराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा होते हुए महमूरगंज की तरफ जा सकते हैं.
3- रथयात्रा, गुरुबाग , शिवाला, भदैनी, अस्सी की तरफ से नगवां होते हुए अपने गन्तव्य की तरफ जा सकते हैं.
4- सिंधोरा रोड की तरफ से आने वाले वाहन बेलवरिया से लमही, बेलवा बाबा, पाण्डेयपुर, हुकुलगंज, चौकाघाट की तरफ से अपने गन्तव्य को जायेंगे.

यह होगा खास
1- मरीज एवं शव वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे.
2- 12 मार्च को सभी प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे.
3- भारी वाहनों का संचालन शहर क्षेत्र में 12 मार्च की सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds