जिले में 782 ग्रामीण एवं 352 शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्र
रतलाम 17 नवम्बर(इ खबरटुडे)। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अनुमोदित 1134 मतदान केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों की संख्या 782 है जबकि शहरी क्षेत्र में 352 मतदान केन्द्र स्थापित है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 219-रतलाम ग्रामीण अजजा में कुल 218 मतदान केन्द्रों में 204 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 14 शहरी क्षेत्र में स्थापित हैं। 220- रतलाम शहर के कुल 230 मतदान केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्र में दो मतदान केन्द्र तथा शहरी क्षेत्र में 228 मतदान केन्द्र हैं। 221-सैलाना अजजा में कुल 209 मतदान केन्द्रों में 199 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 10 शहरी क्षेत्र में स्थापित है। 222- जावरा में कुल 250 मतदान केन्द्रों में 185 ग्रामीण तथा 65 शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र है। 223-आलोट अजा विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 मतदान केन्द्रों में 192 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 35शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्र स्थापित है।
जिले में 249 सेवा नियोजित मतदाता
रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 249 सेवा नियोजित मतदाता हैं। इनमें 189 पुरूष एवं 60 महिला मतदाता शामिल है। 219-रतलाम ग्रामीण अजजा में 56 सेवा नियोजित मतदाताओं में 41 पुरूष एवं 15 महिलाएं हैं। 220-रतलाम शहर में 113 मतदाताओं में 82 पुरूष एवं 31 महिलाएं शामिल है। 221-सैलाना अजजा में 08 सेवा नियोजित मतदाताओं में 6 पुरूष एवं 2 महिलाएं हैं। 222-जावरा में 62 सेवा नियोजित मतदाताओं में 51 पुरूष एवं 11 महिलाएं शामिल है। 223-आलोट अजा विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 सेवा नियोजित मतदाताओं में 9 पुरूष एवं एक महिला मतदाता शामिल है।
जिले में 782 ग्रामीण एवं 352 शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्र
जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अनुमोदित 1134 मतदान केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों की संख्या 782 है जबकि शहरी क्षेत्र में 352 मतदान केन्द्र स्थापित है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 219-रतलाम ग्रामीण अजजा में कुल 218 मतदान केन्द्रों में 204 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 14 शहरी क्षेत्र में स्थापित हैं। 220- रतलाम शहर के कुल 230 मतदान केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्र में दो मतदान केन्द्र तथा शहरी क्षेत्र में 228 मतदान केन्द्र हैं। 221-सैलाना अजजा में कुल 209 मतदान केन्द्रों में 199 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 10 शहरी क्षेत्र में स्थापित है। 222- जावरा में कुल 250 मतदान केन्द्रों में 185 ग्रामीण तथा 65 शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र है। 223-आलोट अजा विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 मतदान केन्द्रों में 192 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 35शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्र स्थापित है।