November 2, 2024

झुग्गी मुक्त रतलाम का निर्माण करेंगे : चेतन्य काश्यप

औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करते हुए नौजवानों को रोजगार देने का प्रण
रतलाम 16 नवम्बर ( इ खबर टुडे) भारतीय जनता पार्टी की पहली चुनावी ऐतिहासिक आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने कहा कि राजनीति में वे गरीबी का उन्मूलन करने के लिए आए है। इस काम की शुरुआत अहिंसाग्राम प्रकल्प से हो चुकी है। उन्होंने सभा में संकल्प लिया कि वे रतलाम को झुग्गी मुक्त करेंगे। इसके लिए झुग्गियों में रह रहे 12 हजार परिवारों के लिए 250 करोड़ की आवास योजना को क्रियान्वित करेंगे।
धानमण्डी चौराहे पर जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि वे विकास की नई गाथा लिखेंगे । किसी भी शहर के औद्योगिक विकास के लिए वहां बुनियादी सुविधाओं का होना जरुरी है। केवल घोषणा पत्र में घोषणाओं से कुछ नहीं होता है। रतलाम में लाबरिया बांध से पेटलावद के रास्ते पाईन लाईन के जरिए माही का पानी लाएंगे। एक वर्ष में यहां लगभग 2 हजार एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करते हुए उद्योगों को जमीन मुहैया करवाएंगे। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री की स्वरोजगार योजना से लाभान्वित करते हुए बंद पड़े अल्कोहल प्लान्ट की 15 एकड़ भूमि पर वर्ष भर में 200 से 250 लघुउद्योगों के जरिए लाखों नौजवानोें को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति में संतों के आशीर्वाद से गरीबी के समूल उन्मूलन एवं समाजसेवा का लक्ष्य लेकर प्रवेश किया है। गरीबी उन्मूलन के लिए हमारा अहिंसाग्राम का प्रकल्प विश्वभर में विख्यात हुआ है। अब मेरा प्रण है कि रतलाम शहर से आगामी 5 वर्ष में 12 हजार झुग्गीवासी परिवारों को शासन की सहायता एवं मेरे स्वयं के ट्रस्ट के सहयोग से आवास उपलब्ध करवाते हुए रतलाम शहर को झुग्गी मुक्त बनाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि रतलाम में काश्यप परिवार ने तीन पीढ़ियों से समाज की सेवा की है। इन्हीं सेवाकार्यों को मैंने आगे बढ़ाया। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुझे एक बड़ा दायित्व सौंपा है। मैंने अपनी जन्मभूमि का कर्ज उतारने के साथ रतलाम के विकास की नई गाथा को लिखने का संकल्प लेते हुए चुनावी चुनौती को स्वीकार किया है। जनता के आशीर्वाद से ही हम रतलाम की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे। श्री काश्यप ने अपने उद्बोधन में उनके दादाश्री सेठ स्व.श्री कन्हैयालालजी काश्यप द्वारा संस्थापित श्री जैन बालक उ.मा.वि. के अतिरिक्त चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संस्थापित अहिंसाग्राम एवं खेल चेतना मेला, रोटरी नेत्र बैंक के साथ ही रतलाम को दी गई सौगातों की सिलसिलेवार जानकारी दी।
इसके पूर्व आमसभा को मंचासीन पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौटाला, मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढा, बद्रीलाल परिहार, दिनेश शर्मा, एल्डरमेन मुन्नालाल शर्मा, कार्यालयीन मंत्री राकेश मिश्रा, एवं पार्षद श्रीमती सरिता लोढा ने सम्बोधित करते हुए श्री काश्यप को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। सभा में मंच पर गुजरात सरकार के मंत्री चत्तरसिंह लाहोरी के साथ रतलाम शहर विधानसभा चुनाव प्रभारी व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, जिला मंत्री कृष्णा चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक पोरवाल, आरडीए उपाध्यक्ष श्रीमती आशा मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री काश्यप का यहां वरिष्ठ समाजसेवी बंशीलाल व्यास, वार्ड पार्षद अशोक यादव, महांकाल नवयुवक मण्डल के पदाधिकारियों ने पुष्पहार से स्वागत किया। सभा का संचालन महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने किया।

मेरा ब्रांड कमल, गारंटी शिवराजसिंह चौहान

चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी श्री काश्यप ने स्वयं पर लगे आरोपों का बड़े ही आत्मविश्वास भरे लहजे में जवाब दिया। निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा लगाए गए बगैर गारंटी, वारंटी एवं ब्रांडहीन सामान के आरोप का उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि मेरी गारंटी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान है, वारंटी भाजपा संगठन है और मेरा ब्रांड कमल का फूल है। हम जवाबदारी के साथ राजनीति में आए है लेकिन जो निर्दलीय मुझ पर चाईना के माल का आरोप लगा रहे है, उनकी स्वयं की न तो गारंटी है, न वारंटी है और न ही कोई ब्रांड है। श्री काश्यप ने बाहरी व्यक्ति होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि मेरा जन्म रतलाम में हुआ है। यही की मतदाता सूची में मेरा नाम दर्ज है। मैं रतलाम का था, हूं और रहूंगा। जेवीएल से फार्मूला चोरी के आरोप पर श्री काश्यप ने सप्रमाण जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी वह पत्र है, जिसमें स्पष्ट रुप से यह उल्लेख है कि मेरे खिलाफ पुलिस थाना स्टेशन रोड पर ऐसे किसी मामले में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं है। मुद्दे की बात तो यह है कि जेवीएल विटामिन सी का उत्पादन करती थी, जबकि मेरे बदनावर स्थित प्लान्ट में सॉर्बिटॉल उत्पादन होता है। चांदी का चम्मच मुंह में लेकर जन्मने से जुड़े आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि समृध्द परिवार में जन्म होना ईश्वर की कृपा लेकिन मैंने अपने परिवार के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए समृध्दि और सम्पत्ति का उपयोग गरीबी उन्मूलन व समाजसेवा के कार्यों में किया है। मेरा यह अभियान सतत् जारी रहेगा। सभा में और भी कई गंभीर आरोपाें का जब जवाब दिया तो उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds