November 23, 2024

सांसद आदर्श ग्रामों में मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट

स्थापना के लिए 16 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

रतलाम,06फरवरी (इ खबरटुडे)।रतलाम जिले के सांसद आदर्श गांव में ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं आवेदन आगामी 16 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग रतलाम में प्रस्तुत किए जा सकते हैं भारत शासन की स्वाइल हेल्थ मैनेजमेंट योजना के तहत जिले के सांसद आदर्श ग्राम आलोट के बरखेड़ा कला जावरा के कलालिया बाजना के रावटी में ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट की स्थापना की जानी है ।

प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य गांव के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना तथा मिट्टी के नमूनों का ग्राम स्तर पर ही परीक्षण करके किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाना है उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रोजेक्ट स्थापना के लिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए उसकी आयु 18 वर्ष से 46 वर्ष तक होनी चाहिए वह विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए आवेदक को कंप्यूटर एवं इंटरनेट के परिचालन का ज्ञान होना जरूरी है ।

इच्छुक आवेदक अपने छायाचित्र आधार कार्ड पैन कार्ड शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र इनकी छाया प्रतियां तथा उपलब्ध संसाधन जैसे भवन विद्युत एवं इंटरनेट कनेक्शन प्राक्कलन आदि जानकारियों के साथ आवेदन निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर देवें विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed