November 23, 2024

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा व्‍हीएसए के सफल प्रशि‍क्षणार्थियों को

मार्गदर्शन देकर प्रमाण पत्र वितरीत किए गए

रतलाम,04 फरवरी (इ खबरटुडे)।प्रशिक्षण का समापन सत्र मुख्‍य कार्यपालन जिला पंचायत सोमेश मिश्रा के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं सीईओ जनपद पिपलोदा सुश्री आल्फिया खान के विशेष आतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी प्रतिभागियों को निर्भीक रूप से कार्य सम्‍पन्‍न करने की समझाईश देते हुए सामाजिक अंकेक्षण की बारिकियों से अवगत कराया।

अपने उद्बोधन में उन्‍होंने कहा कि थर्ड पार्टी के रूप में आपसे सामाजिक अंकेक्षण कराने का उद्देश्‍य पंचायत को और अधिक पारदर्शी बनाते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का दिलवाना है। महिला वीलेज सोसल एनिमेटर को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान लोगों को शौचालयों के उपयोग के प्रति जागरूक करने के सामाजिक दायित्‍व के निर्वहन हेतु भी निर्देशित किया।

सीईओ जनपद सुश्री खान द्वारा अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों से ईमानदारी पूर्वक सौपा गया कार्य पूर्ण करने की आशा व्‍यक्‍त की तथा कहा कि आपके प्रतिवेदनों के आधार पर ही हर ग्राम पंचायतों के कार्यों की कमियों में सुधार कर विकास कार्यों को ओर अधिक पारदर्शी बनाने का प्रयास करेंगे। अतिथीद्वय द्वारा सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। अन्‍त में संस्‍थान की ओर से प्रशिक्षण केन्‍द्र के प्राचार्य श्री वरूण सर द्वारा आभार व्‍यक्‍त किया गया।

You may have missed