December 25, 2024
rtm1

रतलाम,28 जनवरी(इ खबरटुडे)। रियासतकालीन संपत्ति से जुडे होकर पुरातत्व महत्व के महलवाड़ा  का एक हिस्सा गिरने से रविवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बढी जनहानि नही हुई। राजमहल का हिस्सा गिरने का कारण यहां एक मकान के निर्माण का कार्य चलना बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार महलवाड़ा से जुड़े बग्गीखाना इलाके में, एक पुराने मकान को तोड़कर इसे नया बनाने के लिए तोड़ा जा रहा है। मकान महलवाड़ा की दिवार जुड़ी है, ऐसे में महलवाड़ा का स्वरुप भी बिगड़ा हुआ है। इसी इलाके के रहवासीयों  के अनुसार शनिवार से मकान के नाम से राजमहल का हिस्सा तोड़ा जा रहा था। इसकी शिकायत मोबाईल पर निगम आयुक्त एस.के सिंह को की गई थी।

सिंह ने कहां था कि वो किसी सिटी इंजीनियर को मौके पर भेज कर काम रुकवा रहे है, मगर मौके पर कोई जिम्मेदार पहुच ही नही पाया। इधर पुराने मकान में चल रही तोड़फोड़ के चलते रविवार तड़के मकान से जुड़ा महल का हिस्सा गिरा तो इलाके में सनसनी फैल गई। लोगो की भीड़ ने बताया कि हिस्सा गिरते समय कुछ लोग इसमें दब कर मर सकते थे, मगर गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds