November 15, 2024

आदिषंकराचार्य एकात्म यात्रा तथा लाइफ लाईन एक्सप्रेस के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं सहयोग करेंगे

सर्जरी के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवष्यक रहेगा – कलेक्टर

रतलाम,04 जनवरी(इ खबरटुडे)। आदिषंकराचार्य एकात्म यात्रा तथा लाइफ लाईन एक्सप्रेस में सहयोग के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई, बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि एकात्म यात्रा के लिए रूट चार्ट तय कर लिया गया है। यात्रा 8 जनवरी को बिरमावल के रास्ते धराड़ होते हुए रतलाम पहुंचेगी जहां जनसामान्य 4 प्रकार की धातु तांबा, लोहा, कांसा, पीतल के कलष जनसंवाद स्थल पर प्रदान करेंगे।9 जनवरी को यात्रा जावरा पहुंचेगी तथा 16 जनवरी को वापसी के समय आलोट के ग्राम मनुनिया में जनसंवाद कार्यक्रम होगा। रतलाम शहर में जनसंवाद कार्यक्रम कालका माता परिसर में आयोजित किया जाएगा। विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यात्रा का स्वागत तथा प्रचार-प्रसार की बात कही। रत्नेष विजयवर्गीय ने बताया कि 7 जनवरी को 1 लाख 8 हजार दीपकों से दीपयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 24 जजमान एकात्मता से विश्व शांति का संदेश देंगे यह यज्ञ एतिहासिक होकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेगा।

लाइफ लाईन एक्सप्रेस 29 जनवरी से 18 फरवरी तक रतलाम जिले में पहली बार अपनी सेवाएं देगी। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में रतलाम शहर एवं ग्रामीण के मैदानी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया तथा बाजना में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। लाइफ लाईन एक्सप्रेस में मुख्य रूप से मोतियाबिंद कटे-फटे होठ, पोलियाकरेक्टिव सर्जरी, टेढ़े-मेढ़े पांव, दंतरोग, मिर्गी, कान का बहना आदि रोगों की सर्जरी की जाएगी तथा मुख स्तन, सर्वाइकल, कैंसर की जांच की जाएगी जिसमें निःशुल्क मेमोग्राफी, बायोप्सी, एच पी बी टेस्ट की सुविधा निशुल्क रहेगी जबकि कैंसर रोगी की सर्जरी के लिए उच्च संस्थाओं में रेफर किया जाएगा। इसके लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर रतलाम ग्रामीण व शहर के लिए 10 जनवरी को जिला चिकित्सालय रतलाम तथा नामली में बाजना का शिविर 11 जनवरी को पिपलोदा का शिविर, 13 जनवरी को सैलाना का षिविर, 15 जनवरी को आलोट का षिविर, 17 जनवरी को तथा जावरा का शिविर, 18 जनवरी को सम्बन्धित शासकीय अस्पताल में आयोजित किया जाएगा।

इन शिविरों में मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी जहां चिकित्सक मरीजों की जांच कर लाइफ लाईन एक्सप्रेस के लिए मरीजों को रेफर करेंगे। कलेक्टर ने मरीजों को लाने ले जाने के उचित भोजन, ठहरने, सुरक्षा व्यवस्था करने के विस्तार से निर्देष दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सर्जरी सम्बन्धी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार का सक्रमण न हो। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. यार्दे ने बताया कि लाइफ लाईन एक्सप्रेस के अंतर्गत लेबोरेट्री एवं सर्जरी की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध है। मरीजों को अपनी जांचों के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा तथा सभी सेवाएं निषुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
होम्योपेथिक कॉलेज के डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा इंटर्नशिप कर रहे चिकित्सकों के माध्यम से प्री-आपरेटिव और पोस्ट आपरेटिव केयर की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी तथा आवष्यकतानुसार एम्बुलेंस भी दी जा सकेगी। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बैठक के बाद रेलवे हॉस्पिटल पहुंचकर स्टेषन का भी मौका मुआयना किया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की कलेक्टर ने लायंस क्लब, रोटरी क्लब जैसी संस्थाओं से कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग की बात की। रेडक्रास के चेयरमेन महेन्द्र गादिया ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा मरीजों के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी तथा एम्बुलेंस एवं संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को प्रशिक्षित ओटी नर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए तथा आवष्यकतानुसार एम्बुलेंस चिकित्सक आदि की ड्यूटी लगाने सम्बन्धी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, एसडीएम शहर अनिल भाना, डॉ. दीप व्यास, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास श्रीमती सुषमा भदौरिया तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जैन सोशल ग्रुप, वेलफेयर सोसायटी, जैन युवक महासंघ, भारतीय आदिवासी, अषासकीय षिक्षण संस्थायें, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You may have missed