November 22, 2024

‘मैं सरदार पटेल का चेला हूं, झुकूंगा नहीं’

कांगड़ा,05 नवंबर (इ खबरटुडे)। देवभूमि हिमाचल की धरती पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को दीमक करार दिया है। प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह बागियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के कारण वह कांग्रेस की आंखों के किरकिरी बन गए हैं और वह काला दिवस मनाने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सरदार पटेल का चेला हूं। कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शनों से झुकने वाला नहीं हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से मुझे कोई रोक नहीं सकता।’

कांगड़ा में आयोजित रैली में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों के प्रति भरोसा खो चुकी है और उसने बागियों को ढ़ूंढ़ना शुरू कर दिया है। वे बागियों का सहारा लेकर हमें हराना चाहते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता सजा देगी। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के पापों के कारण उसके प्रति लोगों का गुस्सा फूट चुका है। आने वाले कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में नहीं दिखने वाली है और यहां पर कांग्रेस पार्टी को सूक्ष्मदर्शी यंत्र लेकर ढ़ूंढ़ना पड़ेगा, तब भी वह नहीं मिलेगी।’

‘कालाधन गंवाने वाले बदला लेना चाहते हैं’

उन्होंने कहा, ‘देश में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और मैं इसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं तो कांग्रेस के आंखों की किरकिरी बन गया हूं। कांग्रेस 8 तारीख को काला दिवस मनाने वाली है। मैं इससे हैरान हूं। मेरा क्या गुनाह है ? मैंने सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की। मैं सरदार पटेल का चेला हूं, मैं कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शनों से झुकने वाला नहीं हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से मुझे कोई रोक नहीं सकता।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘नोटबंदी में कालाधन गंवाने वाले मुझसे बदला लेना चाहते हैं। आज वही लोग रो रहे हैं जिनका नोटबंदी में कालाधन चल गया है। जिनको लूटने की आदत थी, वे मोदी को चैन से बैठने नहीं देंगे लेकिन मैं हार नहीं मानने वाला हूं। देश को ईमानदारी के रास्ते पर ले जाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत अब तक नौ करोड़ लोगों को कर्ज दिया गया और वे आज अपना कारोबार कर रहे हैं। वे अपने पैरों पर खड़े हैं और लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

You may have missed