पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस-नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली,29अक्टूबर (इ खबरटुडे)।बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर पर अलगाववादियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.
प्रधानमंत्री के निशाने पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत करने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि कश्मीरी जब भी आजादी की मांग करते हैं तो ज्यादातर का मतलब स्वायत्तता से होता है.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बयानों से लगता है कि उसने न सुधरने का फैसला कर लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे आज अचानक यू टर्न लेकर बेशर्मी के साथ बयान दें और कश्मीर की आज़ादी के साथ अपना स्वर मिला दें? मैं पूछना चाहता हूं कि जो लोग देश के वीरों के बलिदान पर राजनीति करने पर तुले हुए हैं, क्या उनसे देश का भला हो सकता है? इन्हें ऐसे बयान देने में शर्म नहीं आ रही. कांग्रेस पार्टी को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा.”
पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह की भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है, कश्मीर के अलगाववादी और पाकिस्तान वैसी ही भाषा इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, “जिस मां ने अपने लाल का बलिदान दिया है, जिस बहन ने भाई का बलिदान दिया है, जिन बच्चों ने पिता को देश के लिए बलिदान दिया है, वे जवाब मांगेंगे.”
उन्होंने कहा कि यह सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती है, हम देश की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे और होने भी नहीं देंगे.