कलेक्टर ने राजस्व मामलो की समीक्षा बैठक ली
रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमति तन्वी सुन्द्रियाल के अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई लगभग 3 घंटे चली मेराथन बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के लंबित मामलों की प्रकरण वार समीक्षा की तथा मामलों का त्वरित निराकरण कर आर.सी.एम.एस. में प्रविष्टि के निर्देश दिए मुख्य रूप से डायवर्शन, नामांतरण, बटवारा, वसूली, नामांतरण पंजी, कार्यालय निरिक्षण, पालन प्रतिवेदन , दायरा पंजी, आवक-जावक पंजी, आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुद्रढ कर मामलों का त्वरित निराकरण करने को कहा।उन्होंने स्पष्ट किया कि देर रात अथवा सुबह जल्द कार्य करना प्रारम्भ कर कार्य सम्पन्न किए जाए रास्ता विवाद, कब्जा विवाद, भूमि नामांतरण अपील के मामलें 2 से 5 साल से अधिक समय के लंबित मामलें तथा अन्य प्रकरणों में रतलाम जिले के रेंकिंग प्रथम 10 जिलेां में होना चाहिए। अविवादित नामांतरण तथ अविवादित बटवारा के प्रकरण आपकी तहसील में सितबंर 2017 की स्थिति में लंबित नहीं है ।
इस आशय का प्रमाणपत्र राजस्व अधिकारी प्रस्तुत करें पटवारियों की नियमित बैठक कर प्रशिक्षण दिया जाए सी.एम. हेल्प लाईन, समाधान ऑन लाईन, जनसुनवाई, लोकसेवा केन्द्र के लंबित प्रकरण पूर्ण कर लिए जाए, बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को रेवेन्यू केस मेनेजमेंट सिस्टम में प्रविष्टी का आनलार्इन प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान एडीएम कैलाश बुन्देला ने राजस्व अधिकारियों की शंका का समाधान किया बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहें।