December 25, 2024

चुनाव से पहले गुजरात को मोदी का गिफ्ट, घोघा में किया फेरी सेवा का शुभारंभ

modi ferry

वडोदरा,22 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले यह उनकी आखिरी अहम रैली मानी जा रही है. इस दौरान मोदी सबसे पहले भावनगर के घोघा पोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने फेरी सेवा का शुभारंभ किया.

घोघा में फेरी सेवा शुरू करने पर बोले पीएम मोदी….

-दिल्ली की सरकार ने लगा दिया था विकास पर ताला

-मुझे गुजरात का विकास में बहुत कठिनाइयां आईं.

-मेरे नसीब में ही सारा काम है.

-घोघा की धरती से दिवाली पर अनमोल तोहफा.

-तेजी से इकोनॉमिक सिस्टम.

-फेरी सेवा प्रोजेक्ट शुरू होने के लिए बधाई.

-फेरी सेवा अपने जैसा देश का पहला प्रोजेक्ट.

-सेवा शुरू होने से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का बड़ा सपना पूरा हुआ.

-घोघा की धरती से हिंदुस्तान को अनमोल तोहफा.

इस दौरान पीएम मोदी खंबात की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

साल में 9वीं गुजरात यात्रा पर मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी का यह दौरा इस महीने में तीसरा और साल का नौवां दौरा है.

मोदी ने गांधीनगर में अपनी पिछली जनसभा में इस घोघा-दाहेज फेरी सेवा को अपनी महत्वाकांक्षी योजना बताया था. वह घोघा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फेरी से सफर करते हुए दहेज तक जाएंगे. दाहेज से वह वडोदरा के लिए रवाना होंगे, जहां वह 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

रो-रो फेरी सर्विस : 310 किमी घटकर रह जाएगा 31 किमी

सौराष्ट्र और दक्ष‍िण गुजरात के बीच अगर सड़क से सफर करना है तो कम से कम 10 घंटे का वक्त लगता है. भरूच से भावनगर के बीच सड़क मार्ग से यात्रा के लिए 310 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, लेकिन समुद्र के रास्ते यह दूरी सिर्फ 31 किमी हो जाएगी. पहली पैसेंजर फेरी बोट घोघा से समुद्री रास्ते दक्षिण गुजरात में दहेज तक जाएगी.

रो-रो परियोजना का काम देख रहे गुजरात मत्स्य बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भडु ने बताया कि मोदी रविवार को पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो यात्रियों के लिए होगा, जबकि दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाई जा सकेगी. PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी.

1,000 यात्री एकसाथ करेंगे सफर

रो-रो फेरी सर्विस के जरिए सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि वाहन और माल की ढुलाई भी हो सकेगी. रो-रो फेरी सर्विस में जो बोट रहेगी, उसमें 150 बड़े वाहनों की ढुलाई और करीब 1000 लोग एकसाथ यात्रा कर सकेंगे.

600 रुपया होगा किराया

घोघा टर्मिनल पूरी तरह शुरू होने के बाद गुजरात सरकार इसका विस्तार घोघा से मुंबई और घोघा से हजीरा तक करने की योजना बना रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट गुजरात मैरिटाइम बोर्ड ने तैयार किया है.  फिलहाल इस फेरी सर्विस का किराया 600 रुपया रखा गया है, जिसके लिए बाद में भावनगर से पिक-अप प्वाइंट, प्री-बुकिंग, ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाएगी.

ये है पीएम का पूरा कार्यक्रम

सुबह 11 बजे- भावनगर एयरपोर्ट.

सुबह 11.35 बजे- घोघा पोर्ट.

सुबह 11.40 बजे- घोघा पोर्ट पर जनसभा.

दोपहर 1 बजे- घोघा पोर्ट से रो-रो फेरी सर्विस के जरिए दाहेज के लिए निकलेंगे.

दोपहर 2.30 बजे- रो-रो फेरी से दाहेज पहुंचेंगे.

दोपहर 3.30 बजे- हेलिकॉप्टर के वडोदरा एयरपोर्ट उतरेंगे.

दोपहर 3.45 बजे- वडोदरा के नवलखी मैदान पहुंचेंगे.

शाम 4.35 बजे- वडोदरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

शाम 6.40 बजे- पीएम मोदी दिल्ली वापस आ जाएंगे.

पीएम भी करेंगे यात्रा

प्रधानमंत्री घोघा से दहेज तक रो-रो फेरी सर्विस के जरिए यात्रा भी करेंगे. इसके बाद वह दहेज से वडोदरा तक हेलिकॉप्टर से जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधि‍त करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां वाटर सप्लाई से लेकर रोड तक के 7 अलग-अलग प्रोजेक्ट का भूमि पूजन भी करेंगे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds