सृष्टि समाज सेवा समिति की अनूठी पहल,कचरा गाड़ियों में गाय की रोटी के लिए लगाई बाल्टियां
रतलाम,18 अक्टूबर(ई खबर टुडे)।“गौ और पशु संवर्धन के लिए मानव अधिकार संगठन और सृष्टि समाज सेवा समिति ने एक अनूठी पहल शुरू की है। कई लोगों द्वारा घर में रखी रोटी कचरे में फेंक दी जाती है। ये सामग्री कचरे में ना पहुंचे इसके लिए संगठनों ने कचरा गाड़ी में बाल्टियां लगाई है। ताकि लोग इसमें गाय के लिए रोटी डाल सकें।
शास्त्रों में सबसे ऊँचा स्थान गाय को दिया गया है-समिति अध्यक्ष सतीश टांक
हिन्दू धर्म में गाय को रोटी देने का महत्व बताते हुए समिति अध्यक्ष सतीश टांक बताया कि आज कल दुनिया में जितने पाप बढ़ रहे है | इसके साथ लोग अधिक से अधिक पुन्य के काम भी कर रहे है | जेसे – जानवरों को को खाना खिलाना , चिड़ियों को दाना डालना आदि | हिन्दू रीती – रिवाजो के अनुसार हमारे शास्त्रों में कुछ पशु – पक्षियों को रोटी या अन्न खिलाना बहुत ही शुभ माना गया है |हमारे शास्त्रों के अनुसार ये माना जाता है की यदि मछली को आटे की गोलिया , कबूतर को बाजरा , कुत्ते को आखिरी रोटी खीलाने और चिड़िया को दाना डालने से घर में सुख – शांति मिलती है |और आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाती है | इशी प्रकार हमारे शास्त्रों में सबसे ऊँचा स्थान गाय को दिया गया है | गाय को बहुत पवित्र माना गया है |
सफाईकर्मियों द्वारा इन रोटियों को एकत्रित कर गोशाला दिया जाएगा। इससे रोटियां भी खराब नहीं होगी और गोशाला में भी खाने की कमी नहीं आएगी। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, अशोक यादव, अनिता कटारिया, सोनू यादव, र|ेश विजयवर्गीय, मानव अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कचरु राठौड़, सचिव गगन वर्मा, ज्योति साल्वी, राजा राठौड़, सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष सतीश टांक, कल्याणी पाटीदार, रवींद्र पाटीदार आदि मौजूद थे।