December 25, 2024

धनतेरस के दिन शेयर बाजार की मामूली बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 24 अंक चढ़कर 32658 पर

dhanteras

नई दिल्ली,17अक्टूबर(ई खबर टुडे)। मंगलवार को धनतेरस के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24 अंक की तेजी के साथ 32658 के स्तर पर और निफ्टी 7 अंक की मामूली तेजी के साथ 10237 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.12 फीसद और स्मॉलकैप में 0.07 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.12 फीसद की तेजी के साथ 21281 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 3380 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 28747 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 2485 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार के बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.37 फीसद की तेजी के साथ 22956 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 2557 के स्तर पर और नैस्डैक 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 6624 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

फार्मा शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो (0.29 फीसद), एफएमसीजी (0.01 फीसद), आईटी (0.11 फीसद), मेटल (0.23 फीसद), फार्मा (0.36 फीसद) और रियल्टी (0.26 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

आईशर मोटर्स टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 17 हरे निशान, 31 गिरावट के साथ और दो बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, एशियन पेंट, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, आईशर मोटर्स, डॉ रेड्डी और टाटा मोटर्स के शेयर्स में है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds