लापरवाहीं के चलते चलती बस से गिरा युवक,साथ ही खुले गेट की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक भी घायल
रतलाम,14अक्टूबर(ई खबर टुडे)। जिले में वाहनों में समता से अधिक यात्री बैठाने के कई मामलें सामने आ चुके है। जिसके चलते शनिवार सुबह ग्राम पलास के पास चलती बस से गिरने पर एक युवक घायल हो गया। वहीं बस के खुले गेट की चपेट में आने से सड़क किनारे बाइक पर खड़े दो युवक भी घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलपांक पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार बबलू उर्फ रोहित पिता हीरालाल (28) निवासी ग्राम भैंसा खाड़ना बस में सवार होकर गांव से काम करने के लिए रतलाम आ रहा था। वह गेट के पास खड़ा था। पलास से करीब आधा किलो मीटर दूर वह चलती बस से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में चोट आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं बस के खुले गेट की चपेट में आने से सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े समरथ पिता दुली चंद (25) ओर सोनू पिता सुरेश (22) दोनों निवासी राम नगर भी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबलू की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है। बबलू के साथी शंभू ने बताया कि वह बस में सवार होकर रतलाम आ रहे थे। बबलू गेट के पास खड़ा हुआ था और गेट थोड़ा खुला हुआ था अचानक गेट पूरा खुला और बबलू नीचे जाकर गिरा।