November 16, 2024

2022 तक सबके सिर पर छत होगी- प्रभारी मंत्री दीपक जोशी

जावरा क्षेत्र को विकास कार्यों की कई सौगाते दी

रतलाम,13 अक्टूबर(ई खबर टुडे)।जावरा विधानसभा क्षेत्र में जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने जन सामान्य की सुविधा के लिए विकास कार्यों की सौगातों की झडी लगा दी । पिपलोदा के ग्राम चिकलाना में दो करोड पैतालिस लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया ।जबकि कालूखेडा पंचायत के ग्राम सेमलिया में पेयजल टंकी निर्माण के लिए सत्रह लाख सात हजार रूपये, सी.सी. रोड के लिए एक लाख सैतिस हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया । ग्राम मामटखेडा में आंगनवाडी भवन, सी.सी.रोड, खेल मैदान सहित विभिन्न कार्यों के लिए डेढ करोड रूपये के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया । जबकि ग्राम तालीदाना में आंगनवाडी भवन, सी.सी. कार्यों के लोकार्पण के लिए उन्नीस लाख अस्सी हजार रूपये की स्वीकृति के कार्यो का शिलान्यास किया ।

प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि 2003 में पूर्व सरकारों के समय प्रति व्यक्ति वार्षिक आय केवल 13500 रूपये थी जो अब बढकर 60000 रूपये तक पहुंची है । मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान की सही नीति, नियत और नेतृत्व के कारण प्रदेश में सिंचित भूमि का रकवा बढा है जिससे किसानों की उन्नति हो रही है तथा गेहू, सोयाबीन आदि के उत्पादन में म0प्र0 अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हुआ है । सरकार ने 2022 तक सबके लिए आवास का लक्ष्य तय किया है । संयुक्त राष्ट्रसंघ में केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण शेरनी की दहाड जैसा था । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सही नेतृत्व के कारण अब चिकलाना गाॅव की मांगीबाई पति प्रभूलाल ने अपने लिए उज्जवला कनेक्षन की मांग की है ।

प्रधानमंत्री जी ने सक्षम लोगों से सब्सिडी छोडने का आग्रह कर देष के लगभग डेढ करोड लोगों के घर रसोई गैस कनेक्षन पहुंचाये हैं । मंत्रीजी ने ग्राम चिकलाना में आवेदक को उज्जवला गैस कनेक्षन की स्वीकृति प्रदान की । साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर चिकलाना विद्यालय के लिए भवन तथा बाउण्डी वाल की भी स्वीकृति प्रदान की । ग्राम कालूखेडा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किसान संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने किसानों से भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन कराने का आग्रह किया ।

किसानों में आई जागरूकता – डाॅ0 राजेन्द्र पाण्डे विधायक जावरा
विधायक जावरा डाॅ0 राजेन्द्र पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार के अच्छे प्रयासों के चलते किसानों को पूरे समय बिजली उपलब्ध हो पा रही है जिसके कारण किसान अपनी भूमि के पूरे क्षेत्रफल में खेती कर रहे हैं । जिसके कारण उत्पादन बढने से किसानों की तरक्की हो रही है । मध्यप्रदेष सरकार की भावान्तर भुगतान योजना में किसानों का पंजीयन होने से किसानों को उनकी खेती का उचित मूल्य मिल सकेगा तथा बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, परमेश मईडा, जावरा मंडी समिति अध्यक्ष पार्वती राधेष्याम, चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, सुरेश धाकड, बद्रीलाल शर्मा, मुकेष बग्गड, रघुनाथ सिंह आंजना, एस.डी.एम. शिराली जैन, सी.एस.पी, दीपक शुक्ला, उप संचालक कृषि मोहनिया, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में पौधों का वितरण किया गया

You may have missed