June 18, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भैयालाल को कराया गृह प्रवेश

प्रदेश में सभी गरीबों को मिलेगा पक्का मकान

उज्जैन ,07 अक्टूबर(ई खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन के आनन्द नगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से लाभान्वित भैयालाल कटारिया को परिवार सहित गृह प्रवेश कराया। श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि कोई गरीब बगैर जमीन के नहीं रहेगा। जमीन देने के बाद उसका पक्का मकान भी बनवाया जाएगा। प्रदेश में सभी गरीबों को पक्का मकान मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने आनन्द नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित 11 लोगों को उनके घर के पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रदान किये। आनन्द नगर क्षेत्र में योजना के तहत 62 आवास स्वीकृत किये गये हैं, इनमें से 55 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, इकबालसिंह गांधी, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत तथा क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित थे।

You may have missed