राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन 14 अक्टूबर सोमवार को
आचार संहिता के चलते शस्त्र नहीं होंगे संचलन में
रतलाम,13 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन 14 अक्टूबर सोमवार को शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग से निकाला जाएगा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इस बार पथ संचलन में शस्त्र नहीं होंगे। स्वयंसेवकों से कहा गया है कि वे शस्त्र लेकर नहीं आएं।
आरएसएस के प्रचार प्रमुख डॉ.रत्नदीप निगम ने बताया कि विजयादशी के उपलक्ष्य में निकाला जाने वाला पथ संचलन इस वर्ष सोमवार 14 अक्टूबर को प्रात:आठ बजे राजपूत बोर्डिंग से निकाला जाएगा। विजयादशमी उत्सव में संघ के उज्जैन विभाग प्रचारक अखिलेश मिश्रा का बौध्दिक होगा।
ये रहेगा मार्ग
पथसंचलन राजपूत बोर्डिंग से प्रारंभ होकर गुरु नानक बेकरी की गली से न्यूरोड पर पंहुचेगा। न्यू रोड से लोकेन्द्र टाकीज,नाहरपुरा,डालूमोदी बाजार,गणेश देवरी,चौमुखी पुल,चांदनी चौक,लोहार रोड,आबकारी चौराहा,शहर सराय होते हुए सैलाना बस स्टैण्ड पंहुचेगा। यहां से पोस्टआफिस और बालचिकित्सालय होते हुए पुन: राजपूत बोर्डिंग पर संचलन का समापन होगा।