November 22, 2024

उड़नदस्ते और स्थैतिक निगरानी दल अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण करेंगे

रतलाम 10 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से उड़नदस्तों एवं स्थैतिक निगरानी दलों का गठन किया गया हैं। निर्वाचन की शुचिता कायम रखने और आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के लिए यह दल निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् भ्रमण करेंगे और प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करेंगे। यदि कहीं आदर्श आचरण संहिता अथवा आयोग के निर्देशों का उल्लंघन होना पाया जाता है तो उक्त दलों व्दारा इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उक्त निर्देश अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय ने दोनों दलों में शामिल सदस्यों की बैठक में दिए। श्री उपाध्याय ने कहा कि दल प्रतिदिन अपने क्षेत्र की गतिविधि का निरीक्षण कर शाम 6 बजे तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। इस दौरान उन्हें कोई अप्रत्याशित बात नजर आती है तो उसकी जानकारी भी देंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि दोनों दलों में जिन सदस्यों को शामिल किया गया है वे एक दूसरे से भलीभाँति परिचित हो जाए और दल के रूप में पूरी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे ने कहा कि आयोग ने उक्त दोनों दलों का गठन इस उद्देश्य से किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समूचा कार्य पूर्ण पारदर्शिता से हो। दलों व्दारा की जाने वाली कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उड़नदस्तों व टीमों व्दारा निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान समाप्ति तक निरन्तर निरीक्षण किया जाता रहेगा। इस दौरान क्षेत्र में आने वाले वाहनों की भी चैकिंग दल व्दारा की जा सकेगी। यदि कोई हेलीकाप्टर उस क्षेत्र में आता है तो हेलीकाप्टर की चैकिंग भी दल के सदस्यों को करना होगी और यदि किसी वाहन से 50 हजार से अधिक की राशि अथवा जेवर आदि सामग्री प्राप्त होती है तो उसे जप्त कर कार्यवाही करना होगी। टीम व्दारा प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाएगी।
इसी तरह स्थैतिक निगरानी दल व्दारा जांच चौकियाँ बनाकर अपने क्षेत्र में अवैधशराब,रिश्वत,अस्त्रशस्त्र,
गोलाबारूद एवं समाज विरोधी तत्वों की निगरानी की जाएगी।इस कार्यवाही के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान दल में शामिल कर्मचारी विनम्र और शालीन बने रहेंगे। महिलाओं व्दारा रखे जाने वाले पर्स आदि की जांच तब तक नहीं की जाएगी कि तब तक कि वहां कोई महिला अधिकारी न हों। जब कभी उड़नदस्तों या स्थैतिक निगरानी दल के पास कोई संदेहास्पद सूचना मिले तो वह तुरंत उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रत्येक थाना क्षेत्र में क्विक एक्शन टीम भी बनाई गई हैं जो थाने पर रहेगी।मुख्यरूप से समस्त दलों व्दारा आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम,सम्पत्ति विरूपण एवं आयोग व्दारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका ने मतदान दल के सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों से अवगत कराया।

You may have missed