खुले से शौच में मुक्ति मंे बाधा बने तो होगी कार्यवाही
हतनारा और हसनपालिया में बाधक बनने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश
रतलाम,09सितम्बर(इ खबर टुडे)। पिपलौदा रतलाम जनपद पंचायत के ग्राम हतनारा में खुले में शौच के लिये बनायी गई मार्निग फालोअप की सदस्या आंगनवाड़ी सहायिका और पिपलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हसनपालिया में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा के द्वारा लोगों को समझाईश के दौरान महिलाओं के द्वारा अभ्रद व्यवहार किये जाने की स्थिति उत्पन्न होने पर स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि किसी के द्वारा खुले से शौच में मुक्ति के कार्य में बाधा डाली गई तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।ग्राम हतनारा में आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा शिकायत की गई वही हसनपालिया मंे दो टेक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए जप्त किये गये है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि आज प्रातः मार्निग फालोअप कार्यक्रम अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों के सदस्यों को शौचालय बनवाने के लिये समझाईष दी जा रही थी। इस दौरान कुछ महिलाओं के द्वारा हंगामा करने की कोशिश की गई। ग्राम स्तरीय दल के सदस्य पटवारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं के परिवार में टेªक्टर होने के बाद भी वे शौचालय बनाने में आनाकनी कर रहे है।
बाद में भ्रमण के दौरान ही नागेष्वर पिता मंागीलाल एवं कन्हैयालाल पिता मदनलाल को टेªक्टरों से रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर पटवारी ने उनको जप्त करने की कार्यवाही करते हुए टेªक्टर थाने भेजें। इसी प्रकार पिपलौदा जनपद पंचायत के ग्राम हतनारा में ग्राम स्तरीय दल के द्वारा लोगों को समझाईश दिये जाने और खुले में शौच के लिये जाने से रोकने पर आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती चेतना गांधी के साथ गाॅव की श्रीमती शैतान बी पति जाहीद खाॅ ने अभद्र व्यवहार करने पर पिपलौदा थाने में कार्यवाही हेतु षिकायत दर्ज करायी गई है।