November 23, 2024

भारत भक्ति संस्थान और अधिवक्ता परिषद के सदस्य स्वर्गारोहिणी के साहसिक अभियान पर रवाना हुए

रतलाम,06सितम्बर(इ खबर टुडे)। भारत भक्ति संस्थान और अधिवक्ता परिषद से जुडे सदस्यों का एक छ: सदस्यीय दल हिमालय के दुर्गम पहाडी क्षेत्रों में साढे पन्द्रह हजार फीट की उंचाई पर स्थित विरल आक्सिजन वाले क्षेत्र स्वर्गारोहिणी के साहसिक अभियान पर आज सुबह 10 बजे रतलाम से रवाना हुए ।

अभियान पर रवाना हुए सदस्यों का मन्दसौर गुरु एक्सप्रेस कार्यालय पर यात्री आशुतोष नवाल के परिजनों व मन्दसौर के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर इस साहसिक अभियान हेतु अभिप्रेरित किया। साथ ही यात्रा के पावन अवसर पर सभी लोगों ने सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं

यात्रा दल के सदस्यों में मन्दसौर गुरु एक्सप्रेस के संपादक आशुतोष नवाल,सामाजिक कार्यकर्ता महेश चौधरी और अधिवक्ता परिषद के प्रकाश राव पंवार,दशरथ पाटीदार और संतोष त्रिपाठी शामिल है। स्वर्गारोहिणी की यह यात्रा 7 सितम्बर को प्रारंभ होगी। यात्रा दल के सदस्य रतलाम से चार पहिया वाहन से बद्रीनाथ पंहुचेंगे और फिर वहां से पैदल करीब एक सप्ताह की ट्रैकिंग कर स्वर्गारोहिणी की यात्रा करेंगे।

You may have missed