बच्चों के लिये जो भी आवश्यक हैं उपलब्ध कराया जायेगा – कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
लायन्स क्लब के दृष्टिबाधित विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को आश्वस्त किया
रतलाम,07सितम्बर(इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने लायन्स क्लब द्वारा संचालित दृष्टिबाधित विद्यालय का अवलोकन कर अध्ययनरत छात्रों और शिक्षकों को आश्वस्त किया कि बच्चों के लिये जिस भी सामग्री की आश्वस्ता होगी वह उन्हें उपलब्ध कराई जायेगी।कलेक्टर ने अवलोकन के दौरान छात्रों और शिक्षकों से चर्चा की। उन्होने जानना चाहा कि अध्ययन और अध्यापन में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने विद्यालय प्रबंधन को कहा हैं कि विद्यार्थियों के बेहतर अध्ययन और अध्यापन के लिये जो भी आवष्यकता हो लिखित में अवगत कराये। सभी हर सम्भव तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा।
कलेक्टर ने लायन्स क्लब द्वारा संचालित डेन्टल क्लिनिक, ईसीजी सेंटर, पैथोलाॅजी का भी अवलोकन किया। उन्होने लायन्स क्लब द्वारा जन सेवा की भावना से संचालित कार्यो की सराहना की। अवलोकन के दौरान लायन्स क्लब के अध्यक्ष राजकमल जैन, विक्रम सिसौदिया, दिनेश कुमार, प्रशांत व्यास, संजय गुणावत व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।