किशोरी व्यक्तित्व विकास शिविर कल
रतलाम। आज की किशोरी कल की माता है। अत: किशोरियां अपनी गौरवशाली संस्कृति को जानकर अपने व्यक्तित्व को विकसित करे। स्वामी विवेकानन्द के सपनों का भारत बनाने के लिए किशोरियों के व्यक्तित्व का विकास आवश्यक है। इसी धारणा को लेकर राष्ट्र सेविका समिति द्वारा २ अक्टूबर को एक दिवसीय किशोरी व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है।
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह के अन्तर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कडी में उक्त किशोरी व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित शिविर का शुभारंभ २ अक्टूबर गुरुवार को प्रात: ग्यारह बजे प्रो.माया चौरसिया करेंगी। शिविर का समापन शाम ४ बजे डॉ.अनामिका सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस शिविर में आने वाली किशोरियों को भारत की गौरवशाली संस्कृति का परिचय कराया जाएगा। साथ ही स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर आधारित प्रश्नमंच इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्र सेविका समिति की नगर इकाई ने नगर के प्रबुध्द जनों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार की किशोरियों को अधिकाधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करे।