पंजाब-हरियाणा में हिंसा के कारण रतलाम से गुजरने वाली 5 ट्रेनें निरस्त
रतलाम ,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। पंजाब और हरियाणा में हिंसा व यात्री सुरक्षा को देखते रेलवे ने रतलाम होकर परिचालित होने वाली 5 प्रमुख ट्रेनें निरस्त की गई, जबकि 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। ऐसे में हजारों यात्रियों को यात्रा निरस्त करानी पड़ी। शनिवार सुबह जम्मूतवी एक्सप्रेस और शाम की फ्रंटियर मेल निरस्त रहेंगी।
रेल प्रवक्ता के मुताबिक शुक्रवार चली ट्रेन संख्या 12904 मुंबई सेंट्रल फ्रंटियर मेल एक्सप्रेस , कटरा से चलने वाली 12920 मालवा एक्सप्रेस, कटरा से ही चली ट्रेन संख्या 12472 जम्मूतवी एक्सप्रेस , बांद्रा से चली 12471 जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा इंदौर से चली 12919 मालवा एक्सप्रेस निरस्त करने का फैसला लिया।
इसी तरह गुस्र्वार को बांद्रा से चलकर आने वाली 12919 बांद्रा-टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस नई दिल्ली से शॉर्ट टर्मिनेट की। बुधवार को कोचुवेली स्टेशन से चली 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन तथा गुस्र्वार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से चली 19023 जनता एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।