अस्पताल का बिल नहीं चुका पाए तो मां-बाप को बेचना पड़ी नवजात बच्ची
चार लोग को गिरफ्तार
ओडिशा \कटक,06 अगस्त(इ खबरटुडे)। ओडिशा में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक मजबूर दंपती को अपनी नवजात बच्ची को बेचना पड़ा। यह कदम उनको इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे।
यह मामला केंद्रापाड़ा जिले के राजनगर ब्लाक अंतर्गत रीघागड़ गांव का है। यहां के दंपती निराकर महाराणा एवं गीतांजलि महाराणा को मजबूरी में अपनी बच्ची को बेचना पड़ा। निराकर महारणा ने पत्नी गीतांजलि को प्रसव पीड़ा उठने पर केंद्रापाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां आशाकर्मी अन्नपूर्णा बेहेरा के झांसा में आकर सूर्य नर्सिंग होम चले आए। यहां एक बच्ची को जन्म दिया।
इसके बाद प्रसूति खर्च के लिए 7500 रुपये की मांग की गई तो जो दंपती के पास नहीं थे। आरोपियों के दबाव और अपनी जान बचाने की मजबूरी में दंपती ने नवजात को बेच दिया था। बताया जाता है कि आशाकर्मी ने नर्सिंगहोम के कर्मचारी मुन्ना इस काम के लिए मदद ली थी। बच्ची पैदा होने के बाद बिल नहीं चुका पाने पर दंपती के साथ बिल को लेकर झगड़ा भी हुआ।
बच्ची को 75 हजार रुपये में बेच दिया
गरीब होने से वे बिल नहीं चुका पाए तो मुन्ना एवं अन्नपूर्णा ने बच्ची बेचने का सुझाव दिया था और बच्ची को खरीद लिया। इसके बाद दोनों ने बच्ची को बेचने के लिए सहाबुद्दीन खां से संपर्क साधा और उसे 75 हजार रुपये में बेच दिया। इसकी सूचना गुप्त सूचना पुलिस एवं जिला शिशु मंगल कमेटी को हुई तो तत्काल पुलिस हरकत में आई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इधर जानकारी होने पर केंद्रापाड़ा जिला शिशु मंगल कमेटी के अध्यक्ष शिशिर कुमार राउतराय शिशु भवन पहुंचे जानकारी ली। उन्होंने शिशु भवन के अधिकारियों से बच्ची का मुफ्त इलाज करने का लिखित अनुरोध किया।
चार लोग गिरफ्तार
नवजात बच्ची की खरीद फरोख्त मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बच्ची को बरामद कर कटक के शिशु भवन स्थित न्यू बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में आशाकर्मी अन्नपूर्णा बेहेरा एवं स्वीपर मुन्ना को शुक्रवार को ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। दोनों के बयान के आधार पर शनिवार को दो और लोगों को केंद्रापाड़ा के जईपुरा में स्थित सूर्य नर्सिगहोम के मालिक आलम तथा बच्ची को खरीदने वाले सहाबुद्दीन खां को भी गिरफ्तार कर लिया। इन सभी का कोर्ट चालान कर दिया गया है।