November 19, 2024

अमरनाथ आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर,06 अगस्त(इ खबरटुडे)।11 जुलाई को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की गुत्थी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुलझा ली है। जम्मू-कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया। आईजी मुनीर खान ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी आतंकी और एक कश्मीरी आतंकी शामिल था।

आईजी मुनीर खान ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए हमले की प्लानिंग और उसे अंजाम देने तक की सारी गतिविधियों का खुलासा कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। इस आतंकी हमले की प्लानिंग 9 जुलाई की गयी थी। यात्रियों की गाड़ी के लिए आतंकियों का कोड वर्ड ‘शौकत’ था और CRPF की गाड़ी के लिए ‘बिलाल’।

आपको बता दें कि 11 जुलाई को अनंतनाग के पास बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था। जहां यात्रियों से भरी बस पर अतंकियों ने फायरिंग कर दी थी। आतंकियों ने बालटाल से लौट रही यात्री बस पर रात करीब 8:30 बजे यह हमला किया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हुए थे।

You may have missed