पटवारियों की नियमित बैठक करें और बस्ते चेक करें – कलेक्टर
राजस्व वसूली में सख्ती दिखायें
रतलाम ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में तहसीलदारों, पटवारियों के बस्ते चेक करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेवेन्यु केस मैंनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पोर्टल पर समस्त प्रकरण ऑनलाईन करने, गिरदावरी एप में सभी प्रविष्ठियॉ कराने, अविवादित नामांतरण, बटवारे के समस्त प्रकरणों को निराकृत करने, बी-1 का शतप्रतिशत वाचन करवाने के साथ ही राजस्व वसूली में डिफाल्टरों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखाने के निर्देश दिये है।
बैठक में एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला ने भी राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में होने वाली देरी को सिरे से दुरूस्त करने के लिये पटवारियों की नियमित रूप से बैठे करने के साथ ही अनिवार्य रूप से बस्ते चेक करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि पटवारियों की बैठकों का एजेंडा पूर्व से ही तय करें। तय किये गये एजेंडे अनुसार बैठकों में सघन समीक्षा करें ताकि प्रकरण लम्बित न रहें। कलेक्टर ने अपने भ्रमण में राजस्व संबंधी प्रकरणों के लम्बित होने संबंधी शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि मैदानी अमले के द्वारा मूलभुत कार्यो में लापरवाही किया जाना किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सख्ती से वसूली करें
कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी वसूली को सख्ती से अमल में लाया जाये। उन्होने वसूली में डिफाल्टरों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतने की हिदायत दी है। श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि डिफाल्टरों को सूचीबद्ध कर, बड़े डिफाल्टरों से वसूली प्रारम्भ करते हुए किसी को भी न बख्शा जाये।सभी डिफाल्टरों से वसूली की जाये। डिफाल्टरों द्वारा वसूली में व्यवधान उत्पन्न करने पर दुकानों को सील बंद करने के साथ ही कुर्की जैसी कार्यवाही भी करना पड़े तो हिचके नहीं। वसूली में ऑनलाईन पेमंेट और चैक भी स्वीकार किये जाये।
पोर्टल पर ऑनलाईन इन्ट्री करें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि रेवेन्यु केस मैंनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पोर्टल पर सभी आवश्यक प्रविष्ठियॉ ऑनलाईन करे। प्रकरणों को ऑनलाईन पंजीबद्ध करने के साथ ही पारित किये गये सभी आदेशों की प्रतियॉ स्केन कर ऑनलाईन करे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रविष्ठियॉ को ऑनलाईन किये जाने में ध्यान रखा जाये कि प्रविष्ठियॉ त्रुटि रहित हो।