दतिया में सप्ताह में दो दिन विमान सेवा का शुभारंभ
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया पायलेट टीम का स्वागत
भोपाल ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)।जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया हवाई पट्टी पर पहुँची इंदौर-भोपाल-दतिया फ्लाइट की पायलेट टीम का स्वागत किया। ये आठ सीटर फ्लाइट प्रति शनिवार और सोमवार की सुबह दतिया जाकर शाम को वापस लौटेगी
दतिया के विकास का नया आयाम – नियमित हवाई सेवा
दतिया में इंदौर से भोपाल होकर सप्ताह में दो दिन की सुविधा शुरू होने से पर्यटन विकास में मदद मिलेगी। दतिया धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश का विशिष्ट जिला है। दतिया ऐसा जिला है जहाँ नगरीय क्षेत्र का विस्तार हुआ है और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में इसका विशेष महत्व है। नियमित हवाई सेवा का लाभ मिलने से देश-विदेश के पर्यटक भी भोपाल और इंदौर से सीधे हवाई मार्ग द्वारा दतिया पहुँच सकेंगे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने हवाई सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्य शासन के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया है। प्रभातम ऐवियेशन की ओर से 8 सीटर क्षमता के छोटे विमान का इंदौर से दतिया ढाई घंटे और भोपाल से दतिया सवा घंटे का सफर है।