राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चीनी सामान के बहिश्कार का संकल्प।
रतलाम ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)।चीनी द्वारा राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने और उसके परिणाम को देखते हुए चीनी वस्तुओ का बहिष्कार कर हमे चीन कि रीढ कि हडडी तोडना आवश्यक है यही राष्ट्र प्रेम है उक्त बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक विनयजी तजारे ने लायन्स हाॅल पर स्थित व्यापरियो कि बैठक मे कही जन अभियान परिशद के अशोक पाटीदार ने कहा कि हम व्हाटअप के माध्यम से भी चीन को नुकसान पहुंचा सकते है हम हाईक का उपयोग करे।बैठक के शुभारंभ मे संचालन करते हुए समिती के महेन्द्र गादिया ने कार्यक्रम कि रूपरेखा प्रस्तुत कि व आंदोलन कि रूपरेखा पर प्रकाश डाला इस अवसर पर अभियान के जिला प्रभारी बगदीरामजी पाटीदार व सुरैन्द्रजी सुरेका ने भी अपने विचार रखे। व्यापारियो ने अलग अलग विचारो के माध्यम से कही बहिष्कार के स्लोगन मे थैलिया छपाना छोटै छोटे बेनर बोर्ड लगाना चिनी वस्तुओ कि हौली जलाना व रथ के माध्यम से व मिडिया व्हाटअप के माध्यम से बहिश्कार का आंदोलन जनज न तक पहुचंाने हेतु कार्यो का विभाजन किया।
कार्यक्रम मे अभियान समिती के महेश शर्मा व जिला संघ चालक विरेन्द्र वाफगावंकर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे सुरेन्द्र चत्तर कांतीलाल छाजैड संजय पारख राजेश सियार बालकृश्ण माहेष्वरी, संजय छाजैड, हर्श दषोत्तर राजेष कटारिया, हार्दिक मेहता, तेजस्व गांधी, उज्जवल जोशी , विजय कसेरा, विशाल डांगी, गुमान नाहर, महेश सोलंकी, प्रदिप श्रीमाल, पारस मुणत, रामबाबु शर्मा, प्रदिप लोढा, धनपाल चपरोट, महैन्द्र कोचर, विनुजी माथुर, टिम्बर मर्चेन्ट से फलोदियाजी व पिरोदिया जी कैलाश निनामा, आदि कई लोग उपस्थित थे व उन्होने अपने विचार रखे व कार्यो का दायित्व लिया अन्त मे भारत माता कि जय व वन्दे मातरम के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अभियान को आगे भी निरन्तर चलाया जाएगा।