December 25, 2024

सोनू निगम के बाद अब अभिनेत्री-गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान को बताया तकलीफदेह

suchitra krishnmurti

नई दिल्ली,25 जुलाई (इ खबर टुडे )। अजान को लेकर एक बार से विवाद गर्म हो गया है. गायक सोनू निगम के बाद अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी अजान के खिलाफ आवाज उठाई है. सुचित्रा ने अजान को असभ्य तक कह दिया है. कल सुचित्रा ने सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर अज़ान को लेकर टिप्पणी की थी. उसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. सुचित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुबह 4.45 पर घर पहुंची हूं और कान फटने वाली अजान की आवाज सुनी. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है, जितना की जबरदस्ती थोपी गई धार्मिकता.’ बाद में सुचित्रा ने 2009 में अजान पर लिखे अपने ब्लॉग का लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया.

बढ़ते विवाद के बीच सुचित्रा ने ट्विटर पर लिखा कि कोई भी अजान के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि मैं सुबह जगती हूं जिसके बाद पूजा और योग करती हूं. इन सबके लिए मुझे लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है. सुचित्रा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस गर्म है. कुछ लोग जहां गायिका का समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस विवादित ट्वीट पर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

सुचित्रा के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने अभिनेत्रियों पर विवादित बयान दिया है. अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति के अज़ान ट्वीट को लेकर समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने कहा, ‘अभिनेत्रियों को आधा कपड़ा पहन कर नचाने में मजा आता है, गले मे हाथ डाल कर मजा आता है. भारतीय संस्कृति का मजाक बना दिया है. यूपी में रात भर कीर्तन-भजन चलता रहता है लेकिन कोई मुसलमान इसका विरोध नही करता.’

सुचित्रा बॉलीवुड के कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं. 1994 में आई फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में सुचित्रा ने सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था. वह अनिल कपूर और दक्षिण के स्टार जयराम के साथ भी काम कर चुकी हैं. सुचित्रा ने 1997 में मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर से शादी की लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया.

आपको यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही गायक सोनू निगम ने भी अजान को लेकर विवादित ट्वीट किया था. सोनू ने ट्वीट किया था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.’

उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’ सोनू निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस.’

विवाद इतना बढ़ा था कि गायक के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था, जिसके बाद सोनू निगम ने सिर भी सिर मुंडवा लिया था.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds