November 19, 2024

सीमा वि​वाद को लेकर चीन ने दी भारत को हमले की धमकी

सिक्किम,05 जुलाई(इ खबरटुडे)। सिक्किम सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद में चीन ने किसी भी समझौते को दरकिनार करते हुए कहा कि विवाद सुलझाना भारत पर निर्भर है. चीन ने पूरी जिम्मेदारी भारत पर डालते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि सैन्य विकल्प भारत की नीति पर निर्भर है. भारत को विवाद का हल तय करना है.

चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने साफ तौर पर कहा कि गेंद अब भारत के पाले में है. भारत को सोचना है कि गतिरोध को दूर करने के लिए कौन-से विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि चीन सरकार इस मसले का शांति से हल निकालने को लेकर स्पष्ट है. लेकिन, इसके लिए भारत का अपनी सेना हटाना पहली शर्त होगी.
सीमा विवाद को सही तरह से नहीं सुलझाने पर युद्ध की संभावना को लेकर पूछे गए एक सवाल पर चीनी राजदूत ने यह जवाब दिया. लुआ झाओहुई ने कहा, ‘पहली प्राथमिका है कि भारतीय सेना बिना शर्त भारतीय सीमा में चली जाए. भारत और चीन के बीच किसी भी सार्थक बातचीत से पहले ये शर्त है.’
क्या है विवाद?
बात दें कि चीन, भूटान और सिक्किम में भारतीय सीमा के मिलन बिंदु पर यह विवाद चल रहा है. यहां भूटान में आने वाले डोका ला क्षेत्र पर चीन ने सड़क निर्माण की कोशिश की थी. इस पर भूटान ने आपत्ति जताई थी. वहीं, भूटानी सेना की मदद के लिए पहुंची भारतीय सेना और चीन की सेना अब आमने-सामने आ गई हैं. ये क्षेत्र भारत के लिए भी रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है.

डोका ला इस क्षेत्र का भारतीय नाम है, जिसे भूटान डोकलाम कहता है और चीन इसके अपने डोंगलांग क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करता है. भूटान और चीन के बीच इस क्षेत्र के समाधान को लेकर बातचीत हुई हैं. भूटान का चीन के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है और उसे भारत से सैन्य व राजनयिक सहयोग मिलता है.हालांकि, चीन भारत पर बार-बार सीमा के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है. वहीं, भारत कहता आ रहा है कि ये चीन पर निर्भर है. ये भूटान और चीन का मामला है और भारत बस भूटान की मदद कर रहा है.

You may have missed