November 22, 2024

छुट्टी, यात्रा भत्ता, जीपीएफ/डीपीएफ सब ऑनलाईन स्वीकृत होगें

जिला कोषालय अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण

रतलाम 19 जून(इ खबरटुडे)।एकीकृत वित्तिय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत ऑनलाईन बिल रिसिवल किये जाने तथा समस्त शासकीय सेवकों को आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश, जीपीएफ/डीपीएफ सहित समस्त कार्यो के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जावेगा, कोषालय अधिकारी द्वारा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों तथा आहरण संवितरण अधिकारी अपने अधिनस्थ समस्त आहरण संवितरण शासकीय सेवकों को लॉगिन पासवर्ड प्रदाय किये जा चुके है।
आईएफएमआईएस अंतर्गत सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिये प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया द्वारा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को दिया गया तथा सहायक आयुक्त वाणिज्यक कर दीप खर्रे द्वारा जीएसटी के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। सहायक कोषालय अधिकारी प्रभुलाल मुनिया, उप कोषालय अधिकारी सुदेश कलम सैलाना द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग किया गया।

उक्त जानकारी जिला कोषालय जी.एल.गुवाटिया ने देते हुए बताया कि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देशानुसार एकीकृत वित्तिय प्रबंधन सूचना प्रणाली अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण मंे जिले भर के आहरण संवितरण अधिकारी तथा उनके लेखापाल उपस्थित हुवे जिन्हें एम्पलाई सेल्फ सर्विस एवं अन्य जानकारियों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

You may have missed