November 21, 2024

जिन्दगी चुनो तम्बाकु नहीं – डॉ. प्रभाकर ननावरे

रतलाम,31मई (इ खबरटुडे)।आज विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागृति रैली का केंसर सोसायटी ऑफ मध्यप्रदेश की जिला ईकाई रतलाम, जिला पुलिस प्रशासन, लायन्स क्लब, महिला नशा मुक्ति समिति, आरेन्ज विन्डस पावर सहित नगर की अनेक सामाजिक संस्थाआंे एवं स्वयं सेवी संगठनों के अविस्मरणीय सहयोग से प्रातः 8 बजे आयोजन किया गया।रैली कॉलेज रोड़, नाहर पुरा, डालु मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक में श्रमिक बस्ती के बीच होकर, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, रानीजी का मंदिर से होती हुई जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। रैली में पीटती औंरत बिकतें जेवर बदल शराबी अपने तेंवर बीडी पीकर खांस रहा हैं, मौत के आगे नाच रहा हैं, क्यों पीते बीडी सिगरेट भैया ढूबा रहें जीवन की नैया जैसे नारे लगाये गये। इस रैली के मुख्य अतिथि डॉ.जयन्त सुबेदार एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपाल खान्डेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर ननावरे ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सुबेदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि तम्बाकू में सात हजार केमिकल निकोटिन के अलावा साइन्ट मॉइक्रो केमिकल तम्बाकु के माध्यम से अकाल मृत्यु का कारण बनता जा रहा हैं, मैं भी लम्बे समय से तम्बाकु जन्य उत्पादनों का प्रतिकर कर जिला चिकित्सालय और केंसर सोसायटी ऑफ मध्यप्रदेश की रतलाम जिला ईकाई से जुड़कर जब भी कैंसर पीडि़त व्यक्ति हमारे समक्ष आयेगे तब हम उनकी निःस्वार्थ भाव से सेवा करेगें। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खान्डेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा सर्वे के अनुसार प्रतिवर्ष आठ लाख से ज्यादा मौत सिर्फ पान मसालों से हो रही है। रैली का संचालन अशोक अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे द्वारा किया गया।

You may have missed