November 22, 2024

कृषि महोत्सव 17 से 19 मई को आलोट में ,थावरचंद्र गेहलोत, गौरीशंकर बिसेन,दीपक जोशी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगे

रतलाम ,16 मई (इ खबर टुडे )। उप संचालक कृषि विभाग ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन दिनांक 17 मई से 19 मई 2017 तक आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारम्भ कृषि उपज मण्डी प्रागंण आलोट मंे दोपहर 1 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय थावरचंद्र गेहलोत केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अध्यक्षता माननीय गौरीशंकर बिसेन, मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन, विशेष अतिथि माननीय दीपक जोशी म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास (स्व.प्र.) स्कूल शिक्षा, श्रम विभाग एवं प्रभारी मंत्री रहेगे।कार्यक्रम में विशेष अतिथि माननीय चिंतामणी मालवीय सांसद उज्जैन-शाजापुर, माननीय सुधीर गुप्ता सांसद जावरा-मंदसौर-रतलाम, माननीय कांतिलाल भूरिया सांसद रतलाम-झाबुआ, माननीय चेतन्य कायश्प उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग, माननीय राजेन्द्र पाण्डे्य विधायक जावरा, माननीय मथुरालाल डामोर विधायक रतलाम ग्रामीण, माननीय श्रीमती संगीता चारेल विधायक सैलाना, माननीय जितेन्द्र गेहलोत विधायक आलोट, माननीय हिम्मत कोठारी अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग, माननीय ईश्वरलाल पाटीदार अध्यक्ष राज्य कृषक आयोग, माननीय परमेश मईड़ा अध्यक्ष जिला पंचायत रतलाम, माननीय अशोक चोटाला अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक,

 

माननीय प्रकाश मेहरा मार्केटिंग अध्यक्ष जावरा, माननीय गोवर्धनसिंह सौलंकी जिला सहकारिता बैंक रतलाम, माननीय श्रीमती कलाबाई पारगी, माननीय श्रीमती राजश्री भुपेन्द्र यादव अध्यक्ष कृषि मण्डी आलोट, माननीय मीनाक्षी राजेश परमार अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी ताल, माननीय कालुसिंह परिहार अध्यक्ष जनपद पंचायत आलोट, माननीय श्रीमती प्रेमलता ईश्वर परमार अध्यक्ष कृषि समिति जनपद आलोट आदि उपस्थित रहेगे। मेला समापन कार्यक्रम 19 मई 2017 को दोपहर 3 बजे श्री माननीय जितेन्द्र गेहलोत विधायक आलोट के मुख्य अतिथ्य एवं माननीय श्री परमेश मईड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष रतलाम की उपस्थित सम्पन्न किया जायेगा।

You may have missed