कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल से हाथ मिलाने की तैयारी में
अहमदाबाद,14 मई (इ खबर टुडे )। गुजरात में विधानसभा चुनाव को अभी वक्त है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस गुजरात में पाटीदार आरक्षण का चेहरा रहे हार्दिक पटेल से हाथ मिला सकती है। हालांकि हार्दिक को शिव सेना ने भी गुजरात चुनाव के लिए अपना चेहरा बनाने की बात कही थी।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की। अनुमान है कि पटेल ने इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की तीन सदस्यीय कोर टीम और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के बीच शुक्रवार शाम मुलाकात हुई। यह मुलाकात कांग्रेस नेता के आवास पर हुई। 23 वर्षीय हार्दिक ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पटेल (पाटीदार) समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर जुलाई 2015 में आंदोलन शुरू किया था।
सोलंकी ने कहा, ‘हम उनकी मांग का समर्थन करते हैं। मैं कल (शनिवार को) दिल्ली जा रहा हूं। वहां अशोक गहलोत से मुलाकात होगी जिसमें इसपर औपचारिक फैसला लिया जाएगा।’ कांग्रेस महासचिव गहलोत ही गुजरात मामलों के प्रभारी हैं।