स्थिति से निपटने के लिए फुल टाइम रक्षा मंत्री की जरूरत-कश्मीर शिवसेना
नई दिल्ली,12मई (इ खबर टुडे )। कश्मीर की स्थिति को लेकर शिव सेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है साथ ही एक फुल टाइम वित्त मंत्री को लेकर भी हमला किया। अपने मुखपत्र में शिव सेना ने पूर्णकालिक रक्षा मंत्री की कमी का मामला उठाते हुए कश्मीर में जारी हिंसक व तनावपूर्ण स्थिति के लिए केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि सरकार इन मामलों से निबटने के लिए सुस्त और ढिलाई वाला रवैया अपना रही है।
संपादकीय में शिवसेना की ओर से कहा गया है, ‘इस परिस्थिति में भारत के पास एक फुल टाइम रक्षा मंत्री नहीं है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में जो भी कुछ हो रहा है उसके प्रति गंभीर नहीं दिखती। सरकार मामले को आधे मन से निबटा रही है।‘
शिवसेना ने यह भी कहा कि कश्मीर की संकटपूर्ण स्थिति से निबटने के लिए सरकार ढिलाई वाला रवैया अपना रही है ऐसा लग रहा कि केंद्र ‘मेंटल स्कैम’ में फंस गयी है। कश्मीर में मंगलवार को कजिन की शादी में शरीक होने गए युवा भारतीय आर्मी ऑफिसर को अगवा कर आतंकियों ने मार डाला। शोपियां में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पूरे सम्मान के साथ सुरसून में उनका अंतिम संस्कार किया गया।