November 25, 2024

रेडक्रास दिवस पर बाल सुलभ एम्बुलेंस की सौगात

रतलाम ,08 मई (इ खबर टुडे )। रेडक्रास के जनक हेनरी डयुनाॅट के जन्मदिवस व रेडक्रास डे पर भारतीय रेडक्रास सोसाॅयटी जिला रतलाम मे जिला चिकित्सालय परिसर मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ननावरे, डाॅ.पकंज शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र ललवानी के आतिथ्य मे मनाया गया। प्रारंभ मे स्वागत भाषण देते हुए रेडक्रास चेयरमेन महेन्द्र गादिया ने रेडक्रास के कार्यो कि जानकारी देते हुए एक नवीन प्रकल्प की घोषणा कि जिसमे अभी राज्यपाल द्वारा भेंट की गई इको वेन में बच्चो की आई.सी.यु. एम्बुलेंस बनाने कि घोषणा कि जिसकी स्वीकृति कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने प्रदान की।

उन्होने कहा कि सम्भाग मे गिनी चुनी एम्बुलेंस होगी लेकिन जिले कि प्रथम व प्रदेश मे रेडक्रास की यह प्रथम एम्बुलेंस होगी, साथ ही उन्होने लगभग 30 लाख रू कि अनुमानित लागत कि कार्डियक एम्बुलेंस कि भी घोषणा कि जो प्रदेश मे रेडक्रास कि पहली व पुरे संभाग की एकमात्र कार्डियक एम्बुलेंस होगी। उन्होने सभी सदस्यो से आहवान किया कि वे अपने सदस्यता फार्म मय फोटो पचास रूपये शुल्क के साथ रेडक्रास कार्यालय पर जमा कराये जिससे उन्हे कार्ड प्रदान किया जाएगा। कार्ड से सदस्यों को जानकारिया मिल सकेगी। इस अवसर पर डाॅ. ननावरे ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि ऐसी कार्डियक एम्बुलेंस की सुविधा से रतलाम ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रो को भी इसका लाभ मिल सकेगा व रतलाम जिले में रेडक्रास कई सराहनीय कार्य कर रहा है। हम रेडक्रास को पुर्ण सहयोग करेंगे ऐसा आश्वासन भी उन्होने दिया। रेडक्रास के जनक व रेडक्रास डे के मामले मे कोषाध्यक्ष शब्बीर डासन ने जानकारी प्रदान कंी। मंच पर वायस चेयरमेन सुलोचना शर्मा, वरिष्ट संदस्य शरद जोशी मंचासीन रहे।

इस अवसर पर वरिष्ट सदस्य शरदजी जोशी ने कार्ड का प्रारूप प्रस्तुत किया व विधिवत कार्ड कि शुरूआत की सचिव एवं डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना व चेयरमेन महेन्द्र गादिया वाईस चेयरमेन सुलोचना शर्मा कोषाध्यक्ष शब्बीर डासन ने रोटरी सेंट्रल के सचिव मुकेश शुक्ला को पेट्रन सदस्यता प्रदान की। अतिथियो का स्वागत शरद जोशी सुशिल मुणत, कैलाश जोशी, मनोहर पोरवाल, राजेश रांका, डाॅ निर्मल मेहता, नीरज बरमेचा, भावना सोमानी व जावरा के चेयरमेन विरेन्द्र सिसोदिया, शिवेन्द्र माथुर, भुपेन्द्र सारडा, नरेश मारवाडी, डाॅ नमन जैन, जुनीयर रेडक्रास के सुभाष कुमावत, राजेश मेहता, अमित व्यास, महेन्द्र मजावदिया, हितेष राणावत, ने किया।

You may have missed