जिला योजना समिति की बैठक 27 अप्रैल को
रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिला योजना अधिकारी जिला रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला योजना समिति व राज्य मंत्री म.प्र. शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास (स्व.प्र.) स्कूल शिक्षा एवं श्रम विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री महोदय दीपक जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष रतलाम में आयोजित की जा रही है।
बैठक में पूर्व बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा, आई.टी.आई. चलो अभियान की समीक्षा, उद्यानिकी विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा, पेयजल उपलब्धता की समीक्षा, 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो की समीक्षा, कृषि महोत्सव की समीक्ष एवं अन्य विषय पर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से समीक्षा की जायेगी।
क्रमांक 416/2017