June 9, 2024

रतलाम नगर निगम का वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत

31 मार्च को निगम के साधारण सम्मेलन में होगी बजट पर चर्चा एवं निर्णय

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)। निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित निगम के विशेष सम्मेलन में महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने अर्थ वर्ष 2017-18 का आय व्यय पत्रक (बजट) प्रस्तुत किया।

आहूत सम्मेलन में महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने अर्थ वर्ष 2017-18 के आय व्यय पत्रक (बजट) में निगम के विभिन्न मदों की आय रूपये 45965.25 (चार अरब उनसाठ करोड़ पैंसठ लाख पच्चीस हजार रूपये) तथा विभिन्न कार्यो पर व्यय रूपये 45762.96 (चार अरब सत्तावन करोड़ बासठ लाख छियाणवे हजार रूपये) जिसमें रूपये 202.29 लाख (दो करोड़ दो लाख उन्नतीस हजार रूपये) की बचत अनुमानित की गई है।
प्रस्तुत आय व्यय पत्रक (बजट) पर विचार विमर्श एवं निर्णय 31 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में होगा। आहूत सम्मिलन में महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, निगम आयुक्त एस.के. सिंह, नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, महापौर परिषद सदस्य सहित पार्षदगण एवं एल्डरमेन उपस्थित थे।

You may have missed