नियमों से हट कर कार्य न करें-कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर
जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित
रतलाम 24 मार्च(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि कोई भी नियमों से हटकर कार्य नहीं करेगा। जो नियमों में लिखा हैं उसी के अनुरूप कार्यवाही सम्पादित करें। कलेक्टर ने आज जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देष दिये।बाबु को शोकांज नोटिस,शाखा से हटायें
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में एट्रोसिटी एक्ट अंतर्गत राहत दिये जाने के प्रावधानों संबंधी शाखा के प्रभारी को कारण बताओं सूचना पत्र देने के साथ ही तत्काल शाखा से हटाने के निर्देष भी प्रभारी सहायक आयुक्त संजय निर्मल प्रसाद को दिये गये।
समिति की बैठक की समीक्षा में कलेक्टर के संज्ञान में आया कि दुष्कर्म की पीड़ित महिला को चिकित्सकीय परीक्षण, एफआईआर दर्ज होने और एसडीओपी अजाक की रिपोर्ट के बाद भी निर्धारित प्रक्रिया अनुसार राहत राषि दिये जाने संबंधित प्रकरण तैयार नहीं किया जाकर शाखा प्रभारी बाबु के द्वारा एसडीएम की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए प्रकरण तैयार किया गया। जिसे न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। कलेक्टर ने संबंधित पीड़ित महिला को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार राहत दिये जाने हेतु प्रकरण कों संषोधित कर राहत राषि जारी करने के निर्देष दिये।उन्होने सहायक आयुक्त को संबंधित बाबु को तत्काल शाखा से हटाते हुए उसके कार्यकाल में प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही की जाॅच करने को कहा है। उन्होने संबंधित बाबु को कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी करने के निर्देष दिये।
बयान से मुकरने वाले अथवा राजीनामा के प्रकरणों में भी कार्यवाही होगी
बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त संजय निर्मल प्रसाद एवं एसडीओपी अजाक प्रेमपालसिंह ने बताया कि प्रकरणों में पीड़ित पक्ष अथवा गवाहों के द्वारा बयान से मुकरने अथवा पक्ष रोधी हो जाने पर प्रकरण कमजोर हो जाते हैं और कई बार षिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष के मध्य राजीनामा हो जाता है। कलेक्टर ने लोक अभियोजन अधिकारी को निर्देषित किया कि शपथपूर्वक बयान से मुकरने वाले गवाहों अथवा फरियादियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में धारा 193 के अंतर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाकर कार्यवाही की मांग की जाये।
बैठक में समिति जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुभाष जैन, जिला पेंषन अधिकारी नरेटी, अषासकीय सदस्य शब्बीर डासन, श्रीमती सुलोचना शर्मा, प्रभु सौलंकी, राकेश चैहान व अन्य सम्बद्ध अधिकारी मौजूद थे।