सिटी केबल ऑपरेटर ने किया अम्बर केबल ऑपरेटर पर जानलेवा हमला
रतलाम,२4 मार्च (इ खबरटुडे)।रतलाम जिले के दिलीप नगर क्षेत्र में आज दो केबल ऑपरेटरो में केबल लाइन को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते सिटी केबल ऑपरेटर ने अम्बर केबल ऑपरेटर पर सीमेंट के पतरे से हमला कर दिया,जिससे ऑपेरेटर राजेश परिहार गम्भीर रूप से घायल हो गया.साथ ही हमलावर ने राजेश परिहार की टीवी रिपेरिंग की दूकान में तोड़-फोड़ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बर केबल आपरेटर राजेश परिहार (राजू) दिलीप नगर क्षेत्र में अपनी टीवी रिपेरिंग की दूकान पर काम कर रहा था.तभी सिटी केबल ऑपेरेटर गौरव उर्फ़ जिमा दूकान के सामने खड़ा हो कर गाली-गलौच करने लगा और केबल लाइन काटने की धमकी देने लगा। जिसका राजेश ने विरोध किया । इतने में गौरव ने अपने घर के भार रखे सीमेंट के पतरे से राजेश पर हमला कर दिया,जिसमें बीच-बचाव करने आये पड़ोसी अतिक काजी को भी मामूली चोट लग गई। घटना में राजेश (राजू) को हाथ व कमर में चोट आई है। जिसके बाद राजेश परिहार घायल अवस्था में चौकी पहुचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिसकर्मी राजेश का मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुचे। जहाँ डॉक्टर ने राजेश को भर्ती कर इलाज किया ।
आरोपी आदतन गुड़ाप्रवति का है- सालाखेड़ी चौकी प्रभारी
मामले की जांच कर रहे सालाखेड़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि गौरव उर्फ़ जीमा आदतन गुड़ाप्रवति का व्यक्ति है ,जिसके खिलाफ सालाखेड़ी चौकी में मार -पीठ ,अवैध तरीके से शराब बेचने के साथ कई मामले दर्ज है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी आरोपी के घर अवैध शराब जब्त की गई थी। दिलीप नगर क्षेत्र में केबल ऑपरेटर के बीच में लाइन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था।
आरोपी के खिलाफ कई बार चौकी में आवेदन दे चुके है – किशोर कुमावत
राजेश परिहार के साथ केबल चलाने वाले साथी किशोर कुमावत ने बताया कि हम पहले भी कई बार आरोपी के दारा केबल काटने के सबंध में सालाखेड़ी चौकी आवेदन कर चुके है.किशोर कुमावत ने बताया कि आरोपी आये दिन केबल काट कर ले जाता है और क्षेत्र के लोगो पर सिटी केबल लगवाने के लिए दबाव डालता है। और अभी तक लगभग बारह हजार रुपए का नुक़सान कर चूका है कुछ महीनों पहले भी आरोपी ने समता परिसर में अम्बर के एक केबल आपरेटर को चाकू मारा था.