January 11, 2025

भारत व आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच का सट्टा करते दो गिरफ्तार,जुलूस निकाला

jua_cricket_19_03_2017

रतलाम,19 मार्च(इ खबरटुडे)। पुलिस ने रविवार को जिले के जावरा शहर की आशीर्वाद कॉलोनी खाचरौद नाका स्थित एक मकान पर दबिश देकर भारत व आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 20 लाख रुपए की लिखी पर्चियां, 2 एलईडी, 2 लेपटॉप, 10 मोबाइल फोन, पैनड्राइव आदि सामग्री जब्त की है। आरोपियों को घटनास्थल से थाने तक पैदल जुलूस के रूप में ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशीर्वाद कॉलोनी में संजय सांखला के मकान में आरोपी कमलेश उर्फ केटी टुकड़िया पिता बसंतीलाल अग्रवाल (41) निवासी सोमवारिया जावरा और शुभम उर्फ बाबू बिसरली पिता शेख अग्रवाल (22) निवासी ग्राम क्षिप्रा जिला देवास क्रिकेट का सट्टा कर रहे हैं।

इस पर एसडीओपी जावरा दीपककुमार शुक्ला व औद्योगिक क्षेत्र जावरा टीआई एमपीसिंह परिहार ने दल के साथ पहुंचकर उक्त मकान पर दबिश की। दबिश के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर सामग्री जब्त की गई। आरोपी किन लोगों से सौदे ले रहे थे और कहां सौदे उतार रहे थे, इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed