भाई के लिए तराना उप जेल में कूदा भाई
उज्जैन,11 मार्च(इ खबरटुडे)। जिले के तराना की उप जेल में भाई के लिए एक भाई अंदर कुद गया । उसकी अपने भाई से तो मुलाकात नहीं हो सकी , पकडे जाने पर आरोपी को जेल कर्मियों ने पुलिस के हवाले किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सेंटल जेेल भैरव गढ में निरूद्ध किया गया है ।एसडीओपी तराना आरके शर्मा के अनुसार शुक्रवार रात को माकडोन थाना अंतर्गत ग्राम नयाखेडा निवासी ईश्वर सिंह पिता मानसिंह 32 वर्ष तराना उपजेल पहुंचा । यहां जेल के पास के एक पेड पर चढने के बाद वह उपजेल की दिवार तक पहुंच कर उपजेल में कूदा था । आवाज सूनकर जेल के कर्मचारी जाग गए ओर अलार्म बजाया गया । तत्काल ही चैकिंग में ईश्वर सिंह को नशे की हालत में दबोच लिया गया ।
इस दौरान जेेेल में अधिकारी भी पहुंच गये थे । अलार्म बजने पर पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस की पूछताछ में आरोपी का कहना था कि उसने अपने भाई राजेश जो कि 420 के प्रकरण में देवास जेल से यहां स्थानांतरित किया गया है उसे ओर उसके दोस्त को छुडाने के लिए ऐसा किया है। तराना थाना पुलिस ने आरोपी को भादवि की धारा 456 एवं 457 में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया था , न्यायालय ने आरोपी को भैरवगढ जेल भेजने के आदेश दिए । ्रपूर्व में वह घट्टिया थाना में एटीएम तोडने का आरोपी है। इस मामले में सेंटल जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार का कहना था कि आरोपी के विरूद्ध भादवि की धाराओं के साथ ही जेल मेन्यूअल की धाराएं भी प्रकरण विचारण के दौरान बढवाई जाएंगी ।