November 17, 2024

एनिमिया में कमी लाने हेतु जिले में लालिमा अभियान चलेगा

रतलाम ,23 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिले में 15 से 49 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं में पाये जाने वाले एनिमिया रोग में कमी लाने के लिये जिले में लालिमा अभियान चलेगा। अभियान के संचालन के लिये नोडल एजेंसी महिला एवं बाल विकास विभाग को बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग समन्वय पूर्वक कार्य करते हुए जिले की महिलाओं व किशोरी बालिकाओं में एनिमिया में कमी लाने के लिये लालिमा अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित करेगे। सम्भागीय समन्वयक निधि दुबे ने बताया कि लालिमा अभियान अंतर्गत जिले में बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ और एनिमिया के उन्नमूलन के लिये जनजागरूकता के लिये लालिमा अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले में एनिमिया कम करने के लिये कई कार्यक्रमों के चलने के बावजूद एनिमिया की दर में तेजी से गिरावट नहीं आ सकी हैं जिसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। लालिमा अभियान मुख्य रूप से छः माह से पाॅच वर्ष तक के बच्चे, दस से 19 वर्ष की किषोरियाॅ, गर्भवती महिलाऐं, धात्री महिलाऐं, प्रजनन आयु की महिलाऐं जो गर्भवती नहीं हैं को आयरन फोलिक एसिड की प्रदायगी पर केन्द्रित रहेगा। अभियान के अंतर्गत आई.एफ.ए. टेबलेट/सायरप, आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं अस्पतालों में दिया जायेगा।

योजना के लिये नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग रहेगा जबकि अन्य विभाग लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग, स्कूल षिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि उद्यानिकी विभाग, आयुश विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आदि मिलजूलकर समन्वय करेगे। उल्लेखनीय हैं कि स्वास्थ विभाग द्वारा नेशनल आयरन प्लस इनिषिएटिव कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन बच्चों, किषोरी बालक-बालिकाओं को आयरन की प्रदायगी की जा रही है। इसी कार्यक्रम को विस्तारित कर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की गतिविधियाॅ बढ़ा कर क्रियान्वित किया जायेगा।

You may have missed