November 23, 2024

ओडीएफ के लिए कलेक्टर ने तय की समय सीमा

रतलाम। 06 जनवरी(इ खबरटुडे)। 2017 कलेक्टर बी चंद्रशेखर ने स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए तारीख तय कर दी है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित तारीखों के बाद यदि कहीं से भी किसी भी पात्र हितग्राही के वंचित रहने की सूचना मिलती है तो संबंधित निकारय के आयुक्त, सीएमओ से वसूली की जाकर हितग्राही को लाभान्वित किया जाएगा।

निकायों को ओडीएफ करने के लिए कलेक्टर ने नगर निगम रतलाम को 31 जनवरी 2017, नगर परिषद आलोट को 31 जनवरी 2017, ताल 31 जनवरी 2017, बड़ावदा31 जनवरी 2017, पिपलौदा को 31 जनवरी 2017, नामली व सैलाना नगर परिषद को 20 जनवरी 2017, धामनोद को 10 जनवरी 2017 व जावरा को 25 जनवरी 2017 की तारीख नियत की है।
कलेक्टर बी चंद्रशेखर ने निकाय क्षेत्र में ऐेेसे पात्र हितग्राही जिनका 31 दिसंबर 2016 तक समग्र पोर्टल पर नाम दर्ज हो चुका है, उन्हें अभियान में संबंधित योजना का लाभ 31 जनवरी 2017 तक अनिवार्य रूप से वितरित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि के बाद अगर कोई पात्र व्यक्ति समग्र पोर्टल पर दर्ज होने या योजना का लाभ मिलने से रह जाता है तो इसकी सूचना देने वाले व हितग्राही को 500-500 एवं हितग्राही द्वारा स्वयं सूचना देने पर 1000 रुपए संबंधित निकाय के आयुक्त, सीएमओ से दंड स्वरूप दिलवाए जाकर योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

You may have missed