November 24, 2024

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने दिये निर्देश

भोपाल 04 जनवर(इ खबरटुडे)। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि ई-ऋण-पुस्तिका बनायी जायें। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि खसरे की नकल मोबाइल एप से मिल सके। श्री गुप्ता ने कहा कि फसल गिरदावरी की जानकारी किसान ऑनलाइन दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आई.टी. पार्क के विकास का मंथली प्लान बनायें। श्री गुप्ता ने सी.एम. डेशबोर्ड और इंकुबेशन सेंटर के संबंध में भी चर्चा की। सेंटर भोपाल में बनाया जाना है। बैठक में प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी मोहम्मद सुलेमान और एमपीएसईडीसी श्री एम. सेलवेन्द्रन उपस्थित थे।

You may have missed