November 23, 2024

न्यूनतम लम्बाई हो और शहर के पास हो – कलेक्टर

सिटी बायपास रिंग रोड़ का चार घण्टे तक किया अवलोकन

रतलाम 04 जनवर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज रतलाम के सिटी बायपास रिंग रोड़ को दृष्टिगत रखते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लेने चार घण्टे से ज्यादा समय तक सम्भावित मार्ग का अवलोकन किया। उन्होने अपने अवलोकन के दौरान बंजली-सैलाना मार्ग से खेतलपुर-बाजना मार्ग से होते हुए महू-नीमच रोड़ से जोड़ने के लिये मांगरोल तक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण आज लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के साथ किया।कलेक्टर ने कहा कि सिटी बायपास रिंग रोड़ की दूरी न्यूनतम रहे और शहर के नजदीक भी रहे। उन्होने कहा कि रिंग रोड़ बनाने में विभिन्न उद्देष्यों के मद्देनजर शासकीय भूमि नहीं होने पर आवष्यकतानुसार निजी भूमियों को भी अधिगृहित किया जायेगा।

कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान नंदलई, सैलाना रोड़ से विरियाखेड़ी, सिमलावदा के मध्य जुलवानिया, खेतलपुर होते हुए सागोद, हरथली, मथूरी, तितरी, आलनिया एवं मांगरोल होते हुए महू-नीमच रोड़ तक का अवलोकन किया। खेतलपुर से मांगरोल तक ग्रामीण क्षेत्रों के बैलगाड़ी एवं टेªक्टर संचालन के लिये उपयोग में लाये जाने वाले कच्चे रास्तों का लगभग पौने तीन घण्टे का भ्रमण कलेक्टर ने तहसीलदार की जीप में बैठकर मार्गो का अवलोकन किया। उनके साथ जीप में ही पीडब्ल्युडी के कार्यपालन यंत्री एम.के.सक्सेना भी मौजूद थे।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने गुगल मेप एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड़ के लिये तैयार किये गये नक्षे के आधार पर अधिनस्थ अमले से चर्चा करते हुए बेहतर एवं कम दूरी के रिंग रोड़ के लिये सम्भावनाओं को तलाशा। नजरी मुआयना करने के उपरांत कलेक्टर ने कहा कि रिंग रोड़ के लिये शहर के पास से होते हुए सीधा बायपास मार्ग निर्माण के लिये पुनः मार्ग का चिन्हाकन किया जायेगा।

कलेक्टर जीप पर बाकी अधिकारी बाईक पर
कम दूरी के बेहतर रिंग रोड़ के निर्माण के लिये आज कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने जयंत सेन धाम (बाजना रोड़) होते हुए खेतलपुर से मांगरोल (महू-नीमच फोरलेन रोड़) तक के कच्चे मार्गो और मार्गाे में आने वाले नालों का भ्रमण तहसीलदार रतलाम अजय हिंगे की जीप में बैठकर अवलोकन किया। राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग का अमला कलेक्टर के साथ बाईक पर सवार होकर उन्हें वस्तुस्थितियों से अवगत कराते रहे। लगभग चालीस किलोमीटर का मार्ग पौने तीन घण्टे में अवलोकन करते हुए तय किया गया।

सागोद में रेल्वे ओवर ब्रीज सम्भावित
कलेक्टर ने कहा कि सिटी बायपास रिंग रोड़ के निर्माण में सागोद में रेल्वे लाईन के उपर रेल्वे ओवर ब्रीज का निर्माण की सम्भावनाओं को व्यक्त किया गया। सिटी बायपास रिंग रोड़ के बन जाने से बाजना जाने या बाजना से आकर महू नीमच रोड़ पर जाने में आसानी हो सकेगी।

You may have missed